/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/05/u-100.jpg)
Bike Stunt Viral Video( Photo Credit : Social Media)
Bike Stunt Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह- तरह के वीडियो वायरल होते हैं. अगर आप भी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने के शौकीन हैं तो नया वीडियो भी आपको खूब पसंद आने वाला है. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बाइक स्टंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. देखते ही देखते बाइकर खाई से छलांग लगा देता है, इसके बाद जो होता है उसे देखना आप मिस नहीं कर सकते.
देखिए बाइक स्टंट का खतरनाक वीडियो
That’s crazy pic.twitter.com/YSsJt3TQnM
— Extreme Videos (@impresivevideo) October 2, 2022
— Jimmy (@Kheops1st) October 3, 2022
सोशल मीडिया यानि वर्चुअल वर्ल्ड में कई लोग अपने हुनर को पर्दे पर दिखाते हैं. बाइक स्टंट के वीडियो तो आपने इससे पहले भी खूब देखें होंगे लेकिन वायरल हो रहा नया वीडियो आपको दंग करने वाला है.
Where did the motorcycle go?!
— آشَــا (@Someone0_69) October 2, 2022
महज 17 सेकंड के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वायरल हो रहे वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह- तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
ये भी देखेंः Bride Dancing With Her Dog: दुल्हन के साथ दूल्हा नहीं बल्कि नाच रहा कुत्ता, डांस देख रह जाएंगे कायल
Great, not everyone can do it🔥
— V a n o (@vanotweet) October 2, 2022
खाई से छलांग लगा रहा बाइकर, नहीं जान की फिक्र
वायरल हो रहे वीडियो एक बाइक खतरनाक गहरी खाई में बाइक समेत तेज स्पीड में छलांग लगा देता है. जिसके बाद एक सेकंड के लिए लगता है बाइकर की जान ही ना चली जाए, देखते ही देखते बाइकर का पैराशूट खुल जाता है और बाइकर हवा में झूलने लग जाता है.
Did he alive?
— Mr. Retsim (@noname88noname1) October 2, 2022
हालांकि बाइक स्टंट का ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को हैरतअंगेज लग रहा है. वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स बाइकर के हौंसले की दाद दे रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- 17 सेकंड का बाइक स्टंट वीडियो सोशल मीडियो की धड़कनें बढा रहा
- बाइकर के जिंदा होने की पुष्टि करते दिख रहे कुछ सोशल मीडिया यूजर्स
Source : News Nation Bureau