/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/04/pexels-photo-8815283-55.jpg)
Bride Dancing With Her Dog सांकेतिक इमेज( Photo Credit : Pexels)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Bride Dancing With Her Dog: शादी का दिन दुल्हन बनने जा रही हर लड़की के लिए खास होता है. हर लड़की अपने इस दिन को स्पेशल बनाना भी चाहेगी. वहीं अगर डांस की बात आए तो दुल्हन अपने दूल्हे के साथ ही जोड़े में डांस करना चाहेगी.
Bride Dancing With Her Dog सांकेतिक इमेज( Photo Credit : Pexels)
Bride Dancing With Her Dog: शादी का दिन दुल्हन बनने जा रही हर लड़की के लिए खास होता है. हर लड़की अपने इस दिन को स्पेशल बनाना भी चाहेगी. वहीं अगर डांस की बात आए तो दुल्हन अपने दूल्हे के साथ ही जोड़े में डांस करना चाहेगी. ऐसा ही एक डांस जो दुल्हन अपनी शादी के दिन करती नजर आ रही हैं, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सुंदर गाउन में नाचती हुई दुल्हन सबका मन मोह रही है. लेकिन यहां गौर करने वाली बात ये कि वाइट गाउन में नजर आ रही दुल्हन अपनी ही शादी के दिन अपने दूल्हे के साथ नहीं बल्कि अपने डॉगी के साथ डांस कर रही है.
आप भी देखिए ये वायरल वीडियो
— Animales y bichitos 🐾🌍 (@Animalesybichos) October 2, 2022
ये भी देखेंः ढोल बजा रहा इंसान ताल पर झूम रहा सिक्का, नहीं देखा होगा ऐसा अद्भुत नजारा
डांस स्टेप्स जीत रहे दिल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो (Bride Dancing With Her Dog Viral Video) 30 सेकंड का है. इसमें दुल्हन की जबरदस्त ट्यूनिंग उसके कुत्ते के साथ नजर आ रही है. वायरल हो रहे वीडियो (Bride Dancing With Her Dog Viral Video) को अब तक 18 लाख से ज्याादा लोग देख चुके हैं. वीडियो (Bride Dance Viral Video) में दुल्हन के लहराते गाउन के साथ कुत्ते के स्टेप्स हर किसी का दिल जीत रहा है. सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) को @Animalesybichos नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यूजर्स की तरह- तरह की प्रतिक्रिया वीडियो पर आ रही हैं.
ये भी देखेंः भारी- भरकम अजगर को पूंछ से पकड़ रहा शख्स, सोशल मीडिया यूजर्स के हो रहे होश फाख्ता
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau