/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/15/untitled-design-70-84.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
क्या आप सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखना पसंद करते हैं? अगर हां, तो हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं, जो दिल को सुकून तो देगा लेकिन सोचने पर मजबूर कर देगा. इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची ऐसा कारनामा कर रही है, जिसे देखकर आप एक पल के लिए हैरान हो जाएंगे और सोचेंगे कि आजकल के बच्चे कितने स्मार्ट हो गए हैं. इस वीडियो में एक लड़की मोबाइल चलाने के कई तरीके बता रही है.
इस खबर को भी पढ़ें- पति ने नहीं मानी पत्नी की बात, तभी हो गया शख्स के साथ कांड, देख लोग बोले- 'हम ऐसी गलती नहीं करेंगे'
बच्ची गजब तरीके से फोन चलाती है
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लड़कियां नजर आ रही हैं. बच्चियां अपनी बचपन की समय बिताती नजर आ रही है. इसी बीच वीडियो को ध्यान से देखें तो एक लड़की अजीब तरीके से मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही है, जो हैरान कर देने वाला है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची मुंह से लगाए हुई है और उसी खिलौने मोबाइल इस्तेमाल कर रही है. जहां तक हमें लगता है आजकल बच्चे अपने फोन में इतने मशगूल हो गए हैं कि वो अपना प्राइवेसी जोन बना लेते हैं.
Next level pic.twitter.com/x7g2vaNDsi
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) June 15, 2023
बच्ची को देख यूजर्स ने दिए हैरान करने वाले जवाब
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वहीं कुछ क्वांटम भौतिकी है. एक यूजर ने लिखा कि मोबाइल फोन का आविष्कार बड़ों ने किया है लेकिन बच्चों ने दिखाया कि उनका इस्तेमाल कैसे करना है. एक यूजर ने लिखा कि बच्चे काफी क्रिएटिव है. एक यूजर ने लिखा कि ये बच्चे 2023 के हैं, तो ये स्मार्ट होंगे. वीडियो पर कई लोगों के रिप्लाई आ रहे हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. एक यूजर ने लिखा कि ये बच्चे बड़ों से ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं.
HIGHLIGHTS
- बच्चियों का वीडियो वायरल
- कैसे मोबाइल चलाती है
- क्या आपने वीडियो देखा है?
Source : News Nation Bureau