/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/20/57-17.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं. कई बार कुछ वीडियो सोचने पर मजबूर कर देता है कि क्या वाकई में कोई इंसान इतना दिमाग लगा सकता है. जैसे हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप उस युवक का टैलेंट देखकर हैरान हो जाएंगे और पूछेंगे कि हमने अब तक इस बारे में क्यों नहीं सोचा? ये वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. सोशल मीडिया पर ये तेजी से वायरल हो रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- हम इंडियन से उब गए हैं, अब रशियन गर्ल से दोस्ती करना चाहते हैं, देखिए कैसे एक युवक विदेशी लड़की को छेड़ रहा है
युवक ने लोगों को सोचने पर कर दिया मजबूर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक मोबाइल से कुछ करने की कोशिश कर रहा है. वीडियो को ध्यान से देखें तो युवक मच्छरों और कीड़ों को भगाने का काम कर रहा है. इसमें सबसे चौंकाने वाली बात है युवक के भागने का तरीका. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने अपने फोन की डिस्प्ले लाइट ऑन कर रखी है और उसके जरिए वह कीड़ों को बाहर निकाल रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कीड़े आसानी से बाहर जा रहे हैं. आप युवक की प्रतिभा को जरूर सलाम करेंगे.
लोगों की ने तारीफ
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आधुनिक समस्याओं के लिए आधुनिक समाधान की आवश्यकता का एक आदर्श उदाहरण है. एक यूजर ने लिखा कि किसी कारण से मुझे हॉगवर्ट्स की विरासत की याद आती है. एक यूजर ने लिखा कि इस युवक ने रास्ता दिखा दिया कई लोगों, वहां क्या बात है. एक यूजर ने लिखा कि भाई कई सालों से परेशान था, तुमने तो एक अचूक आइडिया दे दिया है.
IQ 10000 pic.twitter.com/9XBB0Rtjy2
— Insane Reality Leaks (@InsaneRealitys) October 19, 2023
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us