/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/08/yourparagraphtext38-92.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर हर दिन कई हजार वीडियो वायरल होते हैं. उनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आप हैरान हो जाते होंगे. ऐसे में आप एक बार फिर हैरान होने के लिए तैयार हो जाइए. जो वीडियो हम दिखाने जा रहे हैं वो कुछ इस तरह का ही है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक रूसी लड़की को एक भारतीय लड़के से प्यार हो जाता है. अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग ऐसे-ऐसे रिएक्शन दे रहे हैं, जिसे पढ़कर आप हंसते-हंसते पागल हो जाएंगे. तो आइये सबसे पहले देखते हैं ये वीडियो.
इस खबर को भी पढ़ें- भगवान गणेश को भीगता देख बच्चे ने मां से किया सवाल, देखें वीडियो
तुम चॉकलेट हो
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दिख रही लड़की रूसी है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक कहता है कि तुम्हें ये काला क्यों पसंद है, इस पर लीजा कहती हैं कि तुम काले नहीं, चॉकलेट हो. युवक कहता है कि लीजा को भी मेरे जैसी स्कीन चाहिए. युवक आगे कहता है कि वह मेरी वजह से धूप में बैठती है और मैं उसकी वजह से काला हो जाऊंगा.
दुनिया से यही अंतर मिटाना है
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि यहां की लड़कियां गोरे और काले में लगी हुई हैं. एक यूजर ने लिखा कि काश ये सोच हर किसी को होती. एक यूजर ने लिखा कि यह अंतर मिटाने और दुनिया को यह बताने का एकमात्र तरीका है कि कोई भी काला गोरा नहीं होता. यहां हर कोई इंसान है. वीडियो पर कई यूजर्स ने कपल को बधाई दी है. लोगों ने दोनों के खुश रहने की दुआ भी की है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us