/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/07/your-paragraph-text-33-97.jpg)
भगवान गणेश के लिए परेशान बच्चा( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिन बन जाता है. हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो आपके दिल को छू जाएगा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक बच्चा भगवान गणेश के सामने अपनी दिल की बता रहा है. जैसे लगता है कि उसके कितने सारे सवाल है. आप इस वीडियो को देखिए और बताइए कि आपको यह वीडियो कैसा लगा?
इनका रेनकोट कहां है?
यह वीडियो ट्विटर पर सामने आया है जिसमें एक छोटी बच्ची भगवान गणेश से जुड़ा सवाल पूछती नजर आ रही है. वीडियो क्लिप में, छोटी लड़की अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक पार्क में स्थापित भगवान गणेश की एक बड़ी मूर्ति के दर्शन के लिए जाती हुई दिखाई दे रही है. बारिश हो रही है और छोटी बच्ची रेनकोट पहने नजर आ रही है. भगवान गणेश को प्रणाम करने के बाद, बच्ची को अचानक पता चला कि भगवान गणेश की बड़ी मूर्ति पर रेन कोट नहीं है और वह बारिश में पूरी तरह से भीगे हुए हैं.
इसलिए, उसने तुरंत अपने माता-पिता से पूछा, "भगवान गणेश का रेनकोट कहाँ है?" बच्चे के माता-पिता के पास बच्चे के सरल लेकिन मन को झकझोर देने वाले सवाल का कोई जवाब नहीं था. वे उत्तर ढूंढने और कुछ और कहकर छोटी लड़की का ध्यान भटकाने की कोशिश करते पाए गए.
Tiny Devotee, Big Question!
A kid enquiring about Ganpati Bappa’s raincoat 😍🥹 pic.twitter.com/kIzfQ3DWxP
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) July 6, 2023
लोगों ने बच्चे की तारीफ की
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर ट्विटर यूजर्स के रिप्लाई सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बेटा परेशान होने की बात नहीं है, वो दुनिया को रेनकोट देते हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे ही नहीं कहा जाता है कि बच्चे भगवान के रूप नहीं होते हैं. एक यूजर ने लिखा कि यार कितना प्यारा सवाल बच्चे ने पूछा. वीडियो पर ट्विटर यूजर्स बच्चे की तारफी कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau