/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/01/river-rafting-74.jpg)
Rishikesh River Rafting Viral Video( Photo Credit : Social Media )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Rishikesh River Rafting Viral Video: ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसकी तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. दरअसल रिवर राफ्टिंग के लिए ऋषिकेश पहुंची दो युवतियां पानी की तेज धार में बहने लगीं.
Rishikesh River Rafting Viral Video( Photo Credit : Social Media )
Rishikesh River Rafting Viral Video: इन दिनों गर्मी के हाई पारे से हर कोई परेशान है. ज्यादा गर्मी वाले शहरों में रहने वाले लोग इन दिनों पहाड़ों में आउटिंग का प्लान बना रहे हैं. पहाड़ों की ठंडी- ठंडी हवा खाने और ऋषिकेश या कुल्लु मनाली घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर पढ़िये. हाल ही में उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस समय ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग के लिए पर्यटकों का हुजूम लगा रहता है. इसी कड़ी में ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसकी तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. दरअसल रिवर राफ्टिंग के लिए ऋषिकेश पहुंची दो युवतियां पानी की तेज धार में बहने लगीं. गनीमत रही कि भारतीय सेना के जवानों के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद इन दोनों युवतियों की जान बच गई. यह वीडियो शुक्रवार को एएनआई ने अपनी आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है.
देखिए ये वायरल वीडियो
Two civilian girls were rescued by one Indian Army Rafting team member today at Phool Chatti in Rishikesh. These girls fell out of a civilian raft and would have drowned if not rescued in time: Indian Army officials pic.twitter.com/tV4Qm8diQi
— ANI (@ANI) April 29, 2022
यह भी पढ़ेंः शादी में असली कोबरा का नागिन डांस, रोंगटे खड़े कर देगा ये वायरल वीडियो
मौत के मुंह से लौटी युवतियां
ट्वीटर पर इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. अगर भारतीय सेना के जवानों का ये रेस्क्यू ऑपरेशन सफल नहीं रहता तो युवतियों को पानी का तेज बहाव बहा कर ले जा सकती थीं. लाइफ जैकेट पहनने के बाद भी युवतियां जिस नाव पर सवार थीं, उससे ही पानी में गिर गईं.
HIGHLIGHTS