/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/18/e-43.jpg)
RIPTwitter Trending On Social Media( Photo Credit : Social Media)
RIPTwitter Trending On Social Media: जहां एक ओर ट्विटर से बड़ी संख्या में कर्मचारियों के इस्तीफा देने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं एलन मस्क इस बात के लिए बेफिक्री का रवैया अपना रहे हैं. एलन मस्क को इस बात की कोई फिक्र नहीं रह गई है कि कंपनी का भविष्य खतरे में बना हुआ है. ये बात हम नहीं बल्कि खुद एलन मस्क इस ओर साफ इशारा कर रहे हैं. ट्विटर से कर्मचारियों के इस्तीफे के बाद से एलन मस्क अपने ट्विटर अकाउंट पर एक्टिव बने हुए हैं. उन्होंने एक मीम शेयर किया है, जिसे देखने के बाद एलन मस्क आपकी समझ से बाहर होंगे.
ब्लू बर्ड की हो रही मौत, एलन मस्क मना रहे खुशी
— Elon Musk (@elonmusk) November 18, 2022
एलन मस्क ने कुछ ही मिनटों पहले अपने ट्विटर अकाउंट से एक कब्र का मीम शेयर किया है. अब आपके दिमाग में सवाल आएगा कि आखिर ये कब्र है किसकी, तो इसका जबाव भी मौजूद है. ये कब्र और किसी की नहीं खुद ट्विटर के ब्लू बर्ड की है. हैरानी भरा तो ये कि शेयर किए गए मीम में ब्लू बर्ड की कब्र में ब्लू बर्ड ही सेल्फी लेते नजर आ रहा है.
And … we just hit another all-time high in Twitter usage lol
— Elon Musk (@elonmusk) November 18, 2022
ये भी पढ़ेंः पलक झपकाते ही बदल रहा नजारा, चकरा रहीं आंखें! ये जीव इंसानी दिमाग को भी दे रहा चकमा
दरअसल मामला ट्विटर पर यूजर्स की संख्या बढ़ने का है. ट्विटर पर यूजर्स की संख्या 116 मिलियन से अधिक हो चुकी है. जिससे एलन मस्क फुले नहीं समा रहे. वे ट्विटर पर एक्टिव यूजर्स की संख्या बढ़ने की खुशी को तव्वजो देते हुए कर्मचारियों के जाने की तकलीफ से किनारा कर चुके हैं.
सोमवार तक बंद रहेंगे ऑफिस, एलन बोले फिक्र नहीं
जानकारी हो कि ट्विटर के सारे ऑफिस फिलहाल आने वाले सोमवार तक बंद रहने वाले हैं. इसकी वजह कर्मचारियों के एक साथ बड़ी संख्या में जाना बना है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि कितने लोगों ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं दूसरी ओर एलन मस्क कह चुके हैं कि उन्हें किसी भी बात की जरा भी फिक्र नहीं है.
Source : News Nation Bureau