/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/06/untitled-design-2023-11-06t201550756-40.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया इतनी बड़ी है कि यहां हर दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि क्या सच में ऐसा हो सकता है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. अगर हम आपसे कहें कि एक युवक अपने सिर पर रेफ्रिजरेटर रखकर साइकिल चलाता है, तो क्या आप इस पर यकीन करेंगे? आपको यह पढ़कर हैरानी हो सकती है लेकिन इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है और वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि इस दुनिया में कुछ भी संभव है.
इस युवक को देख दुनिया है दंग
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बड़े आराम से साइकिल चला रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक साइकिल चला रहा है लेकिन अगर आप युवक के सिर पर नजर डालेंगे तो दिमाग काम करना बंद कर देगा. युवक सिर पर फ्रीज रखकर बड़े आराम से साइकिल चला रहा है. आप ये देखकर हैरान हो गए होंगे कि युवक ऐसा करने में कैसे सक्षम है. आपको बता दें कि इस युवक को संतुलन बनाने की कला में महारत हासिल है, यही कारण है कि वह ऐसा करने में सक्षम है.
ये भी पढ़ें- सिलेंडर से एलपीजी गैस की जगह निकलने लगे सिक्के, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो
आखिर युवक कैसे कर पा रहा है?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि जो दिख रहा है, ये युवक ऐसा कैसे कर पा रहा है? एक यूजर ने लिखा कि फ्रिज इतना भारी है और इसे बैलेंस करके साइकिल चला रहे हैं ये देखकर पचाना मुश्किल है. एक यूजर ने लिखा कि अब अपना राज खोलो कि तुम ऐसा कैसे कर पाते हो. एक यूजर ने लिखा कि लोग इतना टैलेंट लाते कहां से लाते हैं. वीडियो पर कई यूजर्स ने यही सवाल पूछा कि आप ऐसा कैसे कर पाते हैं? वाकई में युवक वीडियो अपने आप में चौंकाने वाला है. एक यूजर ने लिखा कि हमें तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि युवक ऐसा कर पा रहा है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us