New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/12/34-u-R-R-34-14-4-88.jpg)
वायरल फोटो( Photo Credit : Twitter/@Aman_masih)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल फोटो( Photo Credit : Twitter/@Aman_masih)
AI द्वारा बनाई गई तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही हैं. कुछ तस्वीरें ऐसी सामने आ रही हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाली हैं. अगर हम आपसे कहें कि देश के शीर्ष नेताओं को बॉक्सर के तौर पर दिखाया गया है तो क्या आप यकीन करेंगे? AI के इस युग में लगभग सब कुछ संभव है और AI हमारी सोचने-समझने की शक्ति को कई गुना मजबूत कर रहा है. आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जो देश के बड़े नेताओं की हैं, जिनके चाहने वाले लाखों-करोड़ों समर्थक हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर देश के पीएम नरेंद्र मोदी का नाम आता है, जो दुनिया भर के ताकतवर नेताओं में शुमार हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- कयामत? हरिद्वार में मूसलाधार बारिश का डराने वाला Video
बॉक्सर के रूप में पीएम मोदी
सबसे पहले आप इस थ्रेड्स में देश के प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर देख सकते हैं. वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि पीएम को एक बॉक्सर के रूप में दिखाया गया है. दूसरी तस्वीर में देश के गृह मंत्री अमित शाह को दिखाया गया है. इसके बाद तीसरी फोटो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की है. अगली फोटो में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नजर आ रहे हैं. इसके बाद लिस्ट में 5वें नंबर पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव हैं. वहीं छठे नंबर पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार हैं. अंत में, आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.
Indian Politicians Step into the Boxing Ring!🥊
Thread👇
1/8 Narendra Modi pic.twitter.com/mvkopIBX9p
— Aman Masih🇮🇳 (@Aman_masih) July 12, 2023
लालू यादव की तस्वीर नहीं है?
इस AI फोटो को एक ट्विटर यूजर अमन मसीह ने शेयर किया है. फोटो पर यूजर्स के रिप्लाई देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पैसा कहां निवेश करें? एक यूजर ने लिखा कि यार तुमने ये क्या बना दिया है. एक यूजर ने लिखा कि लालू यादव नहीं दिखे हैं. इस पर अमन मसीह ने लालू यादव की फोटो बनाकर पोस्ट की है. आप भी देखिए ये फोटो.
Yeh lo bhai pic.twitter.com/UtBqKkGIMR
— Aman Masih🇮🇳 (@Aman_masih) July 12, 2023
Source : News Nation Bureau