कयामत? हरिद्वार में मूसलाधार बारिश का डराने वाला Video

हरिद्वार से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आसमान में सफेद बर्फीले बादल नजर आ रहे हैं. इसपर इंटरनेट यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
PC            12

haridwar-viral-video( Photo Credit : news nation)

आफत आसमानी! खबर उत्तराखंड के हरिद्वार से है, जहां एक खूबसूरत-खौफनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में हरिद्वार का आसमान सफेद बर्फीले बादलों से ढका नजर आ रहा है. दरअसल फिलहाल देशभर के कई हिस्सों में मूसलाधार मानसून तबाही मचा रहा है, जिससे कई इलाके बाढ़ की ज़द में है, कई जगह हाहकार मचा हुआ है. इसी बीच हरिद्वार से वायरल हो रहे इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है. बता दें कि ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसपर तमाम इंटरनेट यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं...

Advertisment

बता दें कि वीडियो में नजर आ रहा ये खूबसूरत नजारा, दरअसल ‘शेल्फ क्लाउड’ कहलाता है. ये एक तरह के बादल की बनावट है जो काफी नजदीक होते हैं. इसमें नजर आने वाली ठोस रेखा ही इसकी पहचान है. उत्तराखंड के हरिद्वार में इसी तरह का शेल्फ क्लाउड देखा गया, जिसे कई लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में हरिद्वार के आसमान में सफेद रंग के घने बादल तेजी से नीचे नजर आते दिख रहे हैं. साथ ही पहाड़ों से गिरे बादल बर्फीले पहाड़ में हिमस्खलन जैसे नजर आ रहे हैं... आप भी वीडियो देखिए... 

वीडियो में आप लोगों को चिल्लाते हुए साफ सुन सकते हैं. लोग चीख-चीख कर तेज तूफान आने की बात कह रहे हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है, जिसे अबतक कई लोग लाइक कर चुके हैं. साथ ही कई लोग इसे लेकर कंफ्यूज हैं कि क्या ये बर्फीला तूफान है या फिर बादल. फिलहाल ये खूबसूरत-खौफनाक और अनोखा नजारा हर कोई शेयर कर रहा है. 

क्या होता है शेल्फ क्लाउड?

दरअसल शेल्फ क्लाउड तब बनते हैं, जब गर्म वातावरण में ठंडी और घनी हवा एकसाथ मिलती है. इसके बाद गर्म वातावरण मेंम मौजूद ठंडी हवा तेजी से नीचे आती है और धीरे-धीरे फैलती जाती है, जिससे बादल के अलग-अलग शेप बनते हैं. आमतौर पर इसका आकार एक पतली ठोस रेखा से प्रभावित होता है. वहीं बता दें कि ये इतनी तीव्र तूफान नहीं होता है. इससे हमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है.

ध्यान दें कि ये वीडियो उत्तराखंड के हरिद्वार की बताई जा रही है, मगर न्यूज नेशन इसकी किसी तरह से भी पुष्टी नहीं करता...

Source : News Nation Bureau

र्फीला तूफान वायरल वीडियो शेल्फ क्लाउड वीडियो हरिद्वार Viral Video ice storm haridwar Shelf Cloud Video
      
Advertisment