/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/08/34-34-R-34-34-34-34-3-40.jpg)
पिटबुल अटैक( Photo Credit : pexels.com)
इन दिनों कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है. आए दिन खबर आती है कि कुत्ते ने किसी को काट लिया है. मामले हर रोज बढ़ रहे हैं ऐसा लग रहा है कि यह संख्या रुकने वाली नहीं है. आपने नोएडा लिफ्ट कांड तो देखा ही होगा, जिसमें कुत्ते ने एक छोटे से बच्चे को काट लिया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी कुत्ते ने किसी को काटा हो. एक बार फिर पिटबुल कुत्ते का आतंक सामने आया है जहां कुत्ते ने कई लोगों पर हमला किया है.
यह खबर भी पढ़ें- घर में घुसते ही पत्नी ने पति को धो दिया, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
पिटबुल के आतंक से परेशान कई लोग
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ते ने कई लोगों पर हमला कर दिया है. कुत्ता सड़क पर लोगों का पीछा करता है. आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर दिया. वही वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग अपने घरों के गेट बंद कर रहे हैं. जब कोई कुत्ता बच्चे पर हमला करता है, तो बच्चे को बचाने के लिए एक महिला तुरंत कुत्ते पर हमला कर देती है. वह बच्चे को बचाने की कोशिश करती है. कुछ ही देर में एक आदमी कुत्ते पर कुर्सी से वार करने लगता है.
Kalesh B/w A Brave Woman and A Pitbull Dog(Woman Rescued a kid from Pitbull attack)pic.twitter.com/jsMHO7HVhR
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 8, 2023
कई लोगों कु्त्ते को लेकर कही ये बात
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैं सोचती हूं कि जो कुत्ता पकड़ रहा है उसे काट क्यों नहीं रहा है. एक यूजर ने लिखा कि उम्मीद करता हूं कि बच्चा ठीक होगा. एक यूजर ने लिखा कि कुत्ता तो रख लो लेकिन उसे तमीज कौन सिखाएगा? कुत्ते को प्रशिक्षित करने की जरूरत है. वीडियो पर कई लोगों के जवाब चौंकाने वाले हैं.
HIGHLIGHTS
- वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है
- पिटबुल कुत्ते का आतंक सामने आया है
- कुत्ता सड़क पर लोगों का पीछा करता है
Source : News Nation Bureau