/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/28/ssshhhh-93.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : social media)
सोशल मीडिया की दुनिया एक रहस्यमयी दुनिया की तरह है. यहां कब किस तरह के वीडियो देखने को मिल जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं है. कई बार ऐसी वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन नहीं होता. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और वीडियो को लेकर अजीबोगरीब दावे भी किए जा रहे हैं. अगर हम आपसे कहें कि घर में रखी सीढ़ी अपने आप चलने लगी तो क्या आप यकीन करेंगे? ये बिल्कुल भी यकीन करने लायक नहीं है लेकिन इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
इस खबर को भी पढ़ें- इस ऑटो में बैठने के लिए दे देंगे आराम से कई हजार रुपये किराया, जानें क्यों है इतना खास?
सीढ़ी अपने आप चलने लगी
दरअसल, यह वायरल वीडियो झारखंड का बताया जा रहा है. हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते, आखिर यह वीडियो कहां का है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि घर में रखी हुई सीढ़ी अपने आप चल रही है क्योंकि वीडियो में देखा जा सकता है कि सीढ़ी अपना स्थान बदल रही है. अब इस वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब दावे कर रहे हैं, हालांकि सच्चाई क्या है ये अब तक सामने नहीं आया है.
ये कैसे पॉसिबल है? 😐
ये वीडियो झारखंड का बताया जा रहा है। #viralvideopic.twitter.com/FpRFF8ylSF
— Versha Singh (@Vershasingh26) August 28, 2023
वीडियो देख हैरान हुए लोग
इस वीडियो को कई ट्विटर यूजर्स ने अपने हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो पर ट्विटर यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ढलान और कमजोर संरचना वाले ऐसे कई मॉडलों के वीडियो यूट्यूब पर है. एक यूजर ने लिखा कि ढलान है इसलिए सीढ़ी आगे बढ़ रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि कहीं कोई भूत तो नहीं, ये बातें तो झारखंड में आम हैं. कई ट्विटर यूजर्स कई तरह की बातें लिख रहे हैं जिन पर यकीन नहीं हो रहा है.
Source : News Nation Bureau