/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/28/untitled-design-2-55.jpg)
गार्डेन वाला ऑटो( Photo Credit : instagram/depthoughtsz._)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है, वीडियो देखकर यकीन नहीं होता कि क्या सच में कोई इंसान ऐसा कर सकता है, आज हम आपको एक ऐसे ही ऑटो ड्राइवर की ऑटो दिखाएंगे जिसने अपने चलती-फिरती ऑटो को बना गार्डेन बना डाला. इससे देखने के बाद हर कोई हैरान है और ऑटो मालिक की सोच को सलाम कर रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- इन बच्चों के संस्कार को देख लोगों ने जोड़े हाथ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मार्डन युग को आईना दिखाने वाला वीडियो
ऑटो ड्राइवर ने जीत लिया लोगों का दिल
इस ऑटो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ऑटो जो पूरी तरह से फूल पत्तियों और गमलों से भरा हुआ नजर आ रहा है. वहीं सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि ऑटो के बीच में कुछ किताबें रखी हुई हैं. यानी आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि यह एक मोबाइल लाइब्रेरी है जिसे यात्री यात्रा के दौरान पढ़ सकते हैं. इसके साथ ही लोगों से दान देने के लिए भी अपील किया गया है. वैसे तो इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि हम आए दिन ऑटो देखते हैं, लेकिन अब तक ये पहला ऑटो देखा गया है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
यूजर्स दिए अजीबोगरीब रिएक्शन
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. वहीं वीडियो वायरल होने पर कई यूजर्स रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "ऑटो चालकों को सलाम, इससे पता चलता है कि ऑटो चालक कितना संस्कारी और शिक्षित है." एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब देश बदल रहा है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि ऑटो ड्राइवर भी बदल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह वायरल वीडियो बेंगलुरु का है और हमने इस ऑटो पर सवारी की है, ऑटो वाले भैया ने दिल जीत लिया. वीडियो पर कई कमेंट्स आ रहे हैं जिनमें ऑटो ड्राइवर की तारीफ की जा रही है.
Source : News Nation Bureau