/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/29/untitled-design-27-11.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
क्या आपने राजा बाबू फिल्म देखी है? जी हां, वही राजा बाबू जिन्होंने सिनेमा हॉल में आग लगा दी थी. इस फिल्म से गोविंदा ने सबके दिलों पर राज किया था. यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी. उस वक्त इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. फिल्म को आए हुए इतना समय हो गया है, लेकिन आज भी वह लोगों के दिलो-दिमाग में है. आप सोच रहे होंगे कि हम इस फिल्म की बात क्यों कर रहे हैं? बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- पानी पूरी बेचने वाले ने ऐसे की सिंगल युवकों की मदद, लोग बोले- 'अरे वाह! क्या शानदार आदमी है'
गोविंदा की एक्टिंग देख हैरान
वीडियो में एक युवक गोविंदा यानी राजा बाबू के लुक में नजर आ रहा है. पहली नजर में ऐसा लगता है कि गोविंदा ही हैं लेकिन ध्यान से देखने के बाद लगता है कि राजा बाबू का लुक किसी ने धारण किया हुआ है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक बिल्कुल गोविंदा की तरह जेस्चर कर रहा है. इसमें एक सबसे चौंकाने वाला किरदार शक्ति कपूर भी नजर आ रहे हैं. राजा बाबू में शक्ति कपूर के लुक को काफी पसंद किया गया था. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि शक्ति कपूर के लुक में एक और शख्स जबरदस्त एक्टिंग कर रहा है.
कई लोगों के कमेंट्स हैरान करने वाले हैं
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो पर आ रहे हैं लोगों के रिएक्शन एक यूजर ने लिखा कि गोविंदा की शक्ल कोई नहीं ले सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई कमाल कर दिया. एक यूजर ने लिखा कि यार शक्ति कपूर कितने क्यूट लग रहे हैं. वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स हैरान करने वाले हैं, उनके रिएक्शन पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाएंगे. एक यूजर ने लिखा कि शादियों में जाते हैं और अच्छा पैसा कमाते हैं.
HIGHLIGHTS
- अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाएंगे
- शक्ति कपूर भी नजर आ रहे हैं
- ये वीडियो वायरल हो रहा है
Source : News Nation Bureau