इस गांव के लोग बाहरी दुनिया के लोगों से नहीं मिलाते हाथ, अगर गलती से मिला लिया तो लगता है भारी जुर्माना!

क्या आप हिमाचल प्रदेश के मलाणा गांव के बारे में जानते हैं? इस गांव के लोग आज भी लोगों से हाथ मिलाने से कतराते हैं. यहां की संस्कृति अपने आप में दिल को छूने वाली है. इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि यह आज भी रिवाज दिखाई देता है.

क्या आप हिमाचल प्रदेश के मलाणा गांव के बारे में जानते हैं? इस गांव के लोग आज भी लोगों से हाथ मिलाने से कतराते हैं. यहां की संस्कृति अपने आप में दिल को छूने वाली है. इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि यह आज भी रिवाज दिखाई देता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral trending video

वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

किसी देश या शहर की पहचान उसकी संस्कृति से होती है. किसी भी देश को उसकी संस्कृति मजबूत बनाती है. जैसे हमारे ही देश में कई तरह की संस्कृतियाँ हैं, जिनके बारे में हमें पूरी तरह से जानकारी भी नहीं होगी. दक्षिण भारत, उत्तर भारत, पूर्वी भारत और पश्चिम इन सभी स्थानों की संस्कृतियां अलग-अलग है. हर जगह की एक अनोखी संस्कृति है, जिससे पहचान उस राज्य से होती है. आज हम आपको एक ऐसी संस्कृति के बारे में बताएंगे जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे.

Advertisment

इस खबर को भी पढ़ें- युवक ने लाइव भूत को भगाया, वीडियो देख लोगों के खड़े हो गए रोंगटे

इस गांव के लोग नहीं मिलाते हैं हाथ
हिमाचल प्रदेश का मलाणा गांव जहां की संस्कृति को जानने के लिए दूर-दूर से लोग इस गांव में आते हैं. इस गांव की खास बात यह है कि यहां के लोग अपनी भाषा में बात करते हैं, जिसे कोई भी इंसान नहीं समझ पाता, अगर वह उस गांव का हो तो ही समझ सकता है. यह भाषा बाहरी लोगों के लिए कठिन है और गांव वाले भी नहीं चाहते कि कोई बाहरी व्यक्ति उनकी भाषा समझे. इस गांव से जुड़ी सबसे बड़ी बात यह है कि यहां के लोग बाहरी लोगों से हाथ नहीं मिलाते हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The_magical_soul🤍 (@themagicalsouls)

क्या आज भी नई पीढ़ी के लोग निभा रहे हैं?
अगर आप इस गांव में घूमने के मकसद से जाएं तो इस गांव के लोग आपसे हाथ भी नहीं मिला सकते. अगर आप दुकानों से कोई सामान खरीदते हैं तो दुकानदार सामान तो रख देता है लेकिन हाथ में नहीं देता. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है, लेकिन समय के साथ नई पीढ़ियों में भी यह बदलाव देखने को मिल रहा है. अगर कोई बाहरी व्यक्ति आता है तो सभी लोग उनके साथ समय बिताते हैं और बातें करते हैं. जैसा कि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब कोई युवक और युवती इस गांव में जाते हैं तो उन्हें बिना छुए सामान लेना होता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब वे दुकान पर जाते हैं तो दुकानदार सामान रख देता है और युवक सामान ले लेता है.

Source : News Nation Bureau

Viral Video Video viral on Social-Media Himachal Pradesh Himachal Pradesh News
      
Advertisment