सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते हैं. कई ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें एक सफेद तोता लोगों को हैरान कर देता है. वह ऐसे ऐसा काम करता है कि हर कोई हैरान रह जाता है. इस तोते का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या सच में तोते इतनी सारी चीजें कर सकते हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- अब पानी पुरी में नहीं मिलेगा आलू, दुकानदार ने एक्सपेरिमेंट कर बनाया केला Pani Poori
तोते ने किया कमाल का डांस
यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच खूब शेयर किया गया है. अगर आपको पक्षियों से प्यार है तो ये वीडियो आपको बेहद पसंद आएगा. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सफेद रंग का एक तोता और एक युवक नजर आ रहा है. दोनों साथ में बैठे हैं, वीडियो शुरू होते ही युवक दलेर मेहंदी गाना गाना शुरू कर देता है. यह गाना सुनते ही तोता तुरंत नाचने लगता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तोता बहुत अच्छा डांस कर रहा है. वाकई ये वीडियो लोगों को आकर्षित करने वाला है.
वीडियो को देख हैरान हुए लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि आपको तोता कहां मिलता है. क्या कोई सुझाव दे सकता है कि क्या मुझे यह दिल्ली एनसीआर में कहीं मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि वह दलेर मेहंदी का फैन है. एक यूजर ने लिखा कि इतना अच्छा डांस तो मुझे भी नहीं आता. एक यूजर ने लिखा कि यार मुझे ये डांस सीखना है. वीडियो पर कई यूजर्स के रिएक्शन काफी मजेदार हैं.
Source : News Nation Bureau