New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/26/untitled-design-2023-06-26t165514399-36.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
क्या आपने केला वाला पानी पूरी खाया है? जी हां सोशल मीडिया पर इस स्पेशल फूड का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
पिछले कुछ वर्षों में हमने फूड उद्योग में बड़े पैमाने पर बदलाव देखा है. व्यवसाय में आगे बढ़ने के लिए लोग अनेक प्रकार के प्रयोग कर रहे हैं. इन प्रयोग में कुछ तुरंत हिट हो जा रही है तो कुछ बुरी तरह लोगों के निशाने पर बन जा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो जिसने सोशल मीडिया पर यूजर्स का काफी ध्यान खींचा है, उसमें एक स्ट्रीट वेंडर केले की पानी पुरी बेचते हुए दिख रहा है. हां, आपने यह सही सुना. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक लोगों को केले का पानी पूरी खिला रहा है. ये प्रयोग वाकई में हैरान करने वाली है.
इस खबर को भी पढ़ें- 6 महीने बाद पिता ने बेटी को दिया ऐसा सरप्राइज, देख लोगों की भर आईं आंखें
पानी पूरी में आलू नहीं केला मिलेगा
वायरल वीडियो में एक आदमी को केले को कुछ धनिया, मसाले, मिर्च और चने के साथ मिलाते हुए देख सकते हैं. पानी पूरी में आलू की फिलिंग की जगह केले की फिलिंग भरी जा रही है. आप वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि विक्रेता केला बड़े ही आराम से मिला रहा होता है लेकिन उसे नहीं पता होता है कि ये प्रयोग सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद नहीं आने वाले हैं. क्या आप इस तरह का पानी पूरी खाना पसंद करेंगे, जिसमें आलू की जगह केला भरा जा रहा है, ये सुनकर ही हैरानी हो रही होगी.
Hurting the food sentiments of Pani Puri lover’s on the TL
Presenting Banana Chana Pani Puri🙈 pic.twitter.com/961X9wnuLz
— Mohammed Futurewala (@MFuturewala) June 22, 2023
यह देख लोगों ने क्या कहा?
वीडियो को मोहम्मद फ्यूचरवाला ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस खबर को लिखे जाने तक वीडियो को 45 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पीली चीज़ क्या है? दरअसल चना केला कॉम्बो का स्वाद बहुत अच्छा होता है. मैं इसे कभी-कभी हरी चटनी और सोंठ के साथ चाट के रूप में करता हूं. इसे मैश न करें बस काट लें. मुझे यकीन है कि गोलगप्पे पानी और सोंठ के साथ यह स्वादिष्ट होगा. एक यूजर ने लिखा कि इसीलिए आपको "शेजवान बिरयानी" परोसी जाती है. आप हमें किडनी को नुकसान पहुंचाने वाली ये चीजें देखने पर मजबूर करते हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या इस पानी पूरी वाले का पता देंगे क्योंकि इसे मिलकर समझाना है कि तू यह क्या कर रहा है?
Source : News Nation Bureau