New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/25/untitled-design-2023-06-25t200313042-15.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
लंदन में आम के लिए पाकिस्तानी लोग आपस में भिड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो अपने आप में हैरान करने वाला है.
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप दंग हो जाएंगे कि आखिर ये क्या हो रहा है? ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आम के लिए लंदन के एक मार्केट में लड़ाई कर रहे हैं.
इस खबर को भी पढे़ें- हैलो स्ट्रीट फूड खाने वालों जरा इधर ध्यान दो...वीडियो देख लिया तो लग जाएगा सदमा
आम के लिए लड़े लोग
वायरल वीडियो के मुताबिक, लंदन के एक बाजार के बीचों-बीच आम के एक गुच्छे को लेकर एसियन ग्रुप के दो समूहों में मारपीट शुरू हो गई. वीडियो की शुरुआत लंदन की एक हलचल भरी सड़क पर खरीदारी करते लोगों से होती है. किसी कारण से, दो समूहों में लड़ाई शुरू हो जाती है जो जल्द ही घूंसों और लातों तक पहुंच जाती है. हालांकि उपस्थित लोगों ने लड़ाई को रोकने की कोशिश की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. इस वीडियो में खुद मारपीट करते हैं. इसमें सबसे हैरानी की बात है कि आम के लिए लड़ाई कर रहे हैं.
A live demo:
How to buy Mango PK/Islamic way in London. https://t.co/k5nf6ZoJQ6 pic.twitter.com/ed55ryaGUv— Danish Gerd (@Danish_SMF) June 21, 2023
सोशल मीडिया देख लोगों ने क्या कहा?
एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "एक लाइव डेमो: लंदन में कैसे खरीदें. वीडियो को कई हजार लोगों ने देख लिया है. वीडियो ट्विटर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "पैसे से आप डिग्री तो खरीद सकते हैं, लेकिन बुद्धि और विवेक नहीं खरीद सकते." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे इस लड़ाई में मजा आया भाई... मुझे माफ कर दीजिए." “यह जानवरों का सामान्य व्यवहार है. जब आपके पास तर्क करने और मौखिक रूप से संवाद करने की क्षमता नहीं है,'' एक यूजर ने लिखा कि ये सभी पढ़े-लिखे लोग है और महज आम के लिए लड़ाई कर रह हैं तो यह दिखाता है कि इन्हें संस्कार कैसा मिला है. वीडियो पर कई यूजर्स के रिएक्शन है, जो अपने आप में चौंकाने वाले हैं.
Source : News Nation Bureau