/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/21/-25.jpg)
Obama In Blue Sherwani Viral News( Photo Credit : Social Media)
Obama In Blue Sherwani Viral News: हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को नीली शेरवानी पहना देख कई लोग हक्के- बक्के रह गए. बराक ओबामा ने ना सिर्फ भारतीय पोशाक शेरवानी पहनी थी बल्कि वे बिना हिले- डुले पुतले बन खड़े नजर आ रहे थे. जब लोगों ने पास आकर देखा तो दिमाग और ज्यादा चकरा गया क्यों कि यह सिर्फ एक साधारण सा डमी था, जिसे नीली शेरवानी पहना कर खड़ा किया गया था. हैरानी वाली बात तो ये कि डमी की शक्ल हू- ब- हू अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिल रही थी.
obama’s Diwali party outfit pic.twitter.com/Ny7c1Jl6le
— vibes are ?!?!?!?! (@lilcosmicowgirl) October 18, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हुए ब्राक ओबामा
बराक ओबामा जैसा दिखने वाला डमी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स अलग- अलग कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सभी के लिए शुरुआत में ये भ्रम सा है कि बराक ओबामा नीली शेरवानी पहने हुए हैं. जबकि गौर से देखने पर पूरा मामला समझ आता है. सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर इस तस्वीर को @lilcosmicowgirl की आईडी से शेयर किया गया है. इस तस्वीर के साथ यूजर ने कैप्शन भी दिया है, "obama’s Diwali party outfit"यानि बराक ओबामा का दिवाली पार्टी आउटफिट
Welcome to Chandni Chowk... https://t.co/4UbWja8YCK
— Ashish Kumar Singh (@singh_ashishkr) October 19, 2022
ये भी देखेंः Notice To Lord Hanuman: पहले जमीन तो अब पानी, हनुमान जी के नाम नया नोटिस जारी
यूजर्स ने शेयर कर दी ब्राक ओबामा की फैमिली की तस्वीर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर के बाद कुछ यूजर्स इस पर मीम्स भी शेयर करते आए. यहां तक कि एक यूजर ने बराक ओबामा के पूरे परिवार को भारतीय पोशाक पहनाए दिखा दिया.
ये भी देखेंः Deaf And Mute Couple: सन्नाटे के आगोश में खुद का जीवन, भर रहे दूसरों की जिंदगी में रंग! वायरल हो रहा कपल
Source : News Nation Bureau