New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/16/traffice-56.jpg)
पुलिस अधिकारी ने विकलांग व्यक्ति की इस तरह से की मदद, मिला 'HatsOff'( Photo Credit : mumbai police instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पुलिस अधिकारी ने विकलांग व्यक्ति की इस तरह से की मदद, मिला 'HatsOff'( Photo Credit : mumbai police instagram)
मुंबई पुलिस का एक वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडिओ में एक पुलिस अधिकारी विकलांग व्यक्ति की मदद करता दिख रहा है. वीडियो की शुरुआत मुंबई ट्रैफिक की हलचल से होती है. बाद में, एक पुलिस अधिकारी एक विकलांग व्यक्ति का हाथ पकड़कर उसे सड़क पार करने में मदद करता हुआ दिखाई देता है. वीडियो को कैप्चर करने वाले को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "हैट्सऑफ़!" हमारी #MrMumbaiPolice, 'ब्रह्मांड' में दिल जीत रही है! लोग कहते है कि पुलिस बहुत बेरहम होती है. लेकिन मुंबई पुलिस हमेशा ऐसे कहने वालों को गलत साबित करती आई है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, एसी राजेंद्र सोनवणे को सीएसएमटी रोड पर देखा गया जिन पर कमेंट आया - जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं! ”
यह भी पढ़ें- बच्चे ने दिखाई आनंद महिंद्रा को हिम्मत, टॉय गाड़ी से खींचा ट्रैक्टर
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1.8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूज़र्स ने हेड कांस्टेबल के इशारे पर राजेंद्र सोनवणे की सराहना की. "यह देखकर नम्र हो रहा है. हमारी मुंबई पुलिस को सलाम, ”एक यूजर ने लिखा. एक अन्य उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की, "ओह, यह उसके लिए बहुत अच्छा है."
मुंबई पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल को उनके मजाकिया पोस्ट के लिए ढेरों व्यस्तताएं और वाहवाही मिल रही हैं. एक पखवाड़े पहले, मुंबई पुलिस ने लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के बारे में याद दिलाने के लिए आगामी फिल्म '83' के ट्रेलर के एक संवाद का इस्तेमाल किया. इससे पहले, उन्होंने हिंदी गानों की पैरोडी का इस्तेमाल करते हुए शराब पीकर गाड़ी चलाने के बारे में जागरूकता फैलाई थी.
यह भी पढ़ें- Viral Vedio : विशाल अजगर के साथ नज़र आई बच्ची, आगे का नज़ारा देख हैरान रह गए लोग
Source : News Nation Bureau