वायरल वीडियो (Photo Credit: SOCIAL MEDIA)
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन वन्यजीवों से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं. जिसे देखने के बाद किसी को भी यकीन नहीं होता है कि ऐसा भी हो सकता है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आपने बंदरों की मौज-मस्ती के कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन इस वीडियो में बंदर ने जो कारनामा किया है, वह अपने आप में हैरान करने वाला है. वीडियो को जो भी देख रहा है वह यही कह रहा है कि बंदर वाकई बहादुर हो गए हैं. बंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बंदरों ने कर दिया परेशान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ जंगल में आराम कर रहे हैं. इस दौरान बाघों के साथ जो भी होता है. इसकी कल्पना बाघों ने भी नहीं की होगी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बंदर बाघ को मार देता है. बंदर इस कदर मस्ती के मूड में है कि वह बाघों को भी आराम से सोने नहीं दे रहा है. कभी बंदर बाघ की पूंछ खींचता है तो कभी उसका कान, बंदर की ऐसी हरकतों से बाघ परेशान हो जाते हैं. बंदर उन्हें परेशान करने से पहले यह भी नहीं सोचता कि अगर उसने जरा सी भी गलती की तो सीधे तौर पर उसका शिकार हो जाएगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर आखिर तक बाघों को परेशान करता रहता है.
ये भी पढ़ें- पति ने पत्नी को खिड़की से बस में दिया चढ़ा...फिर जो हुआ...देखें वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये बंदर बहुत शैतान हैं और मौज-मस्ती करने वाले हैं. अगर आप बनारस जाते हैं तो वहां आपको खूब मजा आता है. एक यूजर ने लिखा कि अगर ये हनुमान जी के सेवक हैं तो जरूर शरारती होंगे. एक यूजर ने लिखा कि बंदरों ने वाकई बाघों को परेशान कर रखा है और वे इतने परेशान हैं कि अगली बार जब उन्हें बाघ दिखेगा तो वे बंदरों से दूरी बना लेंगे. एक यूजर ने लिखा कि भाई बंदरों ने तबाही ला दी बाघों की जिदंगी में.
Gibbons like to live dangerously pic.twitter.com/kNHbYI0TDd
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) November 16, 2023