/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/16/untitled-design-2023-11-16t210759196-85.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है, जहां एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जो अपने आप में लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक औरत इस तरह से बस पर चढ़ रही है, जिसे देखने के बाद आप हैरत में पड़ जाएंगे और यही सोचेंगे कि क्या बस में ऐसे भी चढ़ जाता है. शलसो मीडिया पर इस महिला का बस पर चढ़ने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
आखिर ऐसे चढ़ने की क्या जरुरत थी?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यूपी की रोडवेज बस लगाई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बस की पिछली सीट की खिड़की में महिला अंदर बैठे शख्स को कुछ चीजें दे रही है, यहां मामला तो ठीक लग रहा है लेकिन आगे क्या होता है आप सोच भी नहीं सकते. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला खिड़की के रास्ते बस में घुस रही है. इस बात का डर नहीं रहता कि गलती होने पर महिला को नुकसान हो सकता है. लेकिन इसके बाद भी महिला बस में चढ़ जाती है. ये वायरल वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, इसलिए इस वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- एक बार के लिए लोगों को लगता है झटका, अरे ये तो धोनी नहीं ?...आखिर कौन है वायरल बॉय?
वीडियो को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर एक्स यूजर्स के रिप्लाई भी दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये पुरानी परंपरा चली आ रही है और जल्द इस देश से खत्म होने वाली नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि महिलाओं को बस के गेट पर चढ़ने की इजाजत नहीं है क्या?, ऐसे लोग ही घटनाओं का शिकार होते हैं. एक यूजर ने लिखा कि हमने इसे कई बार लाइव देखा है और कई बार लोग घायल भी हुए हैं, यह पूरी तरह से बेवकूफी भरा कदम है. वीडियो पर कई लोगों ने महिला की खुद की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. वहीं, कुछ लोगों ने वीडियो का लुत्फ भी उठाया है. एक यूजर ने मजाक में लिखा कि अरे बाबा कहीं खिड़की में अटक ना जाए हमें तो इसी बात का डर था.
Apni hone waali biwi ko isse bhi zyaada pyaar aur support karunga
Bas ek baar wo mil jaaye
😂😂😂😂 pic.twitter.com/a4q4PO9yiL— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) November 15, 2023
Source : News Nation Bureau