Advertisment

कोबरा और नेवला के बीच हुई खूनी जंग, वीडियो में देखें कौन जीता और किसे मिली मौत

Mongoose and Cobra Fight: नेवला और सांप की दुश्मनी के बारे में तो आप जानते ही होंगे. दोनों के बीच ऐसी दुश्मनी है कि सांप नेवला को देखते ही अपनी जान बचाने के लिए भागने लगता है तो वहीं नेवला सांप को देखकर उसे मारने के लिए दौड़ लगा देता है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Mongoose and cobra fight

Snake and Mongoose Fight ( Photo Credit : ANI)

Advertisment

Mongoose and Cobra Fight: कोबरा को दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है. जो अगर किसी को डंस ले तो उसका जीवित बचना नामुमकिन होता है. इंसान कोबरा तो छोड़िए सांप के नाम से ही कांपने लगता है. लेकिन सांप को भी एक जीव से डर लगता है और वह है नेवला. दरअसल, नेवला और सांप की दुश्मनी बहुत पुरानी है. सांप को भले ही किसी से डर ना लगता हो लेकिन जैसे ही उसकी नजर नेवला पर पड़ती है वैसे ही वह अपनी जान बचाने के लिए भागने पड़ता है. जबकि नेवला सांप को देखकर उसपर हमला कर देता है. ऐसे ही एक वीडियो आज हमें सोशल मीडिया में देखने को मिला. जिसमें एक कोबरा और एक नेवला के बीच जंग हो गई. इस वीडियो ट्विटर अकाउंट @em4g1 से शेयर किया गया है.

ये भी पढ़ें: बह गई मां! समुद्र में डूबी महिला, VIDEO VIRAL

आपस में भिड़ गए कोबरा और नेवला

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कोबरा को देखकर नेवला उसके पास पहुंच जाता है और उसपर हमला कर देता है. नेवला के हमले से बचने के लिए कोबरा भी उसपर वार करता है लेकिन नेवला बिना डरे कोबरा से भिड़ जाता है फिर क्या था, दोनों एक दूसरे को मारने लगते हैं. कोबरा अपना फन उठाकर नेवला पर हमला करता है लेकिन नेवला उछलकर उसके फन को पकड़ लेता है और जमीन पर रगड़ने लगता है.

नेवला के चुंगल से निकलने के लिए कोबरा कुंडली लगाने लगता है लेकिन उसकी कोई चाल काम नहीं आती. नेवला कोबरा के फन को पकड़कर उधर-उधर घुमाने लगता है और उसके फन को लगातार नोंचता रहता है. आखिर में कोबरा एक बार नेवला के चुंगल से निकल भी जाता है लेकिन नेवला एक बार फिर से उसपर हमला कर देता है. नेवला के इस हमले में कोबरा की मौत हो जाती है. इस वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 'गलती हो गई, सब्जी में डाल दिए टमाटर...' तीन दिन से खोज रहे हैं, युवक ने सुनाई अपनी दुखभरी कहानी

Source : News Nation Bureau

Viral Video mongoose Cobra Mongoose Fight mongoose video mongoose kills cobra cobra and mongoose fight
Advertisment
Advertisment
Advertisment