Advertisment

Asad Encounter: अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर आए ऐसे Memes, लोगों ने सीएम योगी की शान में कहीं ऐसी बातें

माफिया असद अहमद के बेटे असद अहमद और उसके गुर्गे गुलाम को गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
memes on asad encounter

Memes On Asad Encounter( Photo Credit : File)

Advertisment

Memes On Asad Encounter: माफिया असद अहमद के बेटे असद अहमद और उसके गुर्गे गुलाम को गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है. मिली जानकारी के मुताबिक ये मुठभेड़ झांसी में हुई, एसटीएफ एडीजी अमिताभ ने बताया कि, हमारी टीम दोनों आरोपियों को पकड़ना चाहती थीं, लेकिन इन दोनों ही टीम के सदस्यों पर फायरिंग कर दी. बचाव में इन पर गोलियां चलाई गईं. इसमें दोनों ही मारे गए. असद और अतीक के गुर्गे के मारे जाने के बाद जहां एक तरफ उमेश पाल की पत्नी ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया है वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर Memes की बाढ़ आ गई है. लोगों अपने-अपने अंदाज में सीएम आदित्यनाथ योगी और यूपी एसटीएफ की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं. 

अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर की खबरें सामने आने के बाद हर तरफ अफरा तफरी मच गई है. वहीं सोशल मीडिया पर भी कई तरह के पोस्ट सामने आ रहे हैं. इनमें लोग सीएम योगी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कोई इसे इंसाफ बता रहा है तो कोई योगी जी रॉक्स कहकर इस घटना को देख रहा है. 

योगी जी रॉक्स
इनफर्नो नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल से अतीक के बेटे की मौत की खबर को साझा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर एक बात लिखी. उन्होंने विधानसभा की सीएम योगी एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो माफियाओं को मिट्टी में मिलाने वाली बात कह रहे हैं साथ ही लिखा- योगीजी रॉक्स...

योगी का दिखाया कूल लुक
एनकाउंटर की खबर को साझा करते हुए एक यूजर ने यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ब्लैक गॉगल वाली कूल लुक की फोटो भी शेयर की है. 

यह भी पढ़ें - BIG BREAKING: माफिया अतीक का बेटा असद अहमद की एनकाउंटर में मौत, गुर्गा गुलाम भी ढेर

योगी रूल्स
इसके अलावा एक यूजर ने अतीक अहम के बेटे असद अहमद और गुलाम की एनकाउंटर में मौत को योगी रूल करार दिया. यूजर ने बताने की कोशिश की कि योगीराज में तो ऐसा ही होगा. माफिया मिट्टी में मिला दिए जाएंगे. यूजर ने योगी के डार्क शेड वाली एक तस्वीर भी साझा की है. 

उस्ताद मैच फिक्स था...
एक सोशल मीडिया यूजर ने असद के एनकाउंटर को फिक्स बताया है. उसने एक तस्वीर भी साझा की है जिस पर लिखा है उस्तार मैच फिक्स था...हालांकि ये भी एक व्यंग्य की तरह की लिखा गया है..

HIGHLIGHTS

  • माफिया अतीक अहमद का बेटा असद एनकाउंटर में ढेर
  • यूपी एसटीएफ ने झांसी में किया एनकाउंटर
  • मुठभेड़ में गुर्गा गुलाम भी मारा गया, लोग बोले- योगी जी रॉक्स
atiq ahmed son killed UP STF up-police Memes On Asad Encounter CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment
Advertisment