92 साल की उम्र में रचाई पांचवी शादी, मर्डोक बोले यह मेरा आखिरी प्यार 

92 साल की उम्र में पांचवी बार शादी का ऐलान करने वाले मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी पार्टनर ऐन लेसली स्मिथ के संग सगाई का ऐलान किया है.

92 साल की उम्र में पांचवी बार शादी का ऐलान करने वाले मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी पार्टनर ऐन लेसली स्मिथ के संग सगाई का ऐलान किया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
robert

rupert murdoch( Photo Credit : social media)

92 साल की उम्र में पांचवी बार शादी का ऐलान करने वाले मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी पार्टनर ऐन लेसली स्मिथ के संग सगाई का ऐलान किया है. लेसली पुलिस अधिकारियों की कांउसलिंग का काम करती थीं. शादी की घोषणा ने सबको हैरान कर दिया है. क्योंकि मर्डोक की उम्र 92 साल की है. वहीं लेसली 66 साल की है. मर्डोक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे प्यार में पड़ने से डर लगता था. हालांकि मैं जानता था कि यह मेरा आखिरी प्यार होगा. ये बेहतर होगा. मैं खुश हूं. आपको को बता दें कि बीते वर्ष ही अपनी चौथी पत्नी जेरी हॉल से वे अलग हुए थे. वहीं लेसली​ स्मिथ के साथ सगाई का ऐलान किया. लेसली ने बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है. वह पेशे से गायक और रेडियो टीवी एग्जीक्यूटिव रहे थे.  

Advertisment

ये भी पढ़ें: BJP ने राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से की, कहा-माफी मांगनी ही होगी

इस रिश्ते को लेकर लेसली का कहना है कि हम दोनों के लिए यह भगवान का अनमोल तोहफा है.  उनकी मुलाकात बीते साल सितंबर माह में हुई थी. वह बीते 14 वर्ष से विधाव थीं. रूपर्ट की तरह उनके पति भी बिजनेसमैन थे. इस कारण उनसे अच्छा तालमेल बैठ जाता है. मर्डोक की पहली तीन शादियो से छह बच्चे हुए. 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मर्डोक और लेसली अगले वर्ष शादी करने वाले हैं. शादी के बाद दोनों कैलिफोर्निया, मोंटाना, न्यूयॉर्क और ब्रिटेन के अलग-अलग क्षेत्रों में जिंदगी का लुत्फ लेंगे. इससे पहले मर्डोक का ब्याह ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट अटेंडेंट पैट्रिशिया बुकर, स्कॉटिश मूल की पत्रकार ऐना मान और चीनी मूल की व्यवसायी वेंडा डेंग के साथ हुई थी. उनकी पहली शादी 1956 में हुई जो 1967 तक चली थी. दूसरी शादी 1967 में ऐना मान से हुई. यह 1999 तक चली. इसके बाद 1999 में तीसी शादी वेंडी डेंग से हुई. 2013 में दोनों अगल रहने का निर्णय लिया. 2016 में मॉडल जेरी हाल से चौथी शादी हुई. दोनों 2022 में अलग हो गए.

newsnation rupert murdoch divorce rupert murdoch wife rupert murdoch documentary rupert murdoch intervie fifth wedding of rupert murdoch rupert murdoch fifth wedding Rupert Murdoch newsnationtv
Advertisment