New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/24/viral-42.jpg)
मौलाना ने कहा - कोरोना वैक्सीन मत लगवाना( Photo Credit : टीवी ग्रैब से ली गई फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मौलाना ने कहा - कोरोना वैक्सीन मत लगवाना( Photo Credit : टीवी ग्रैब से ली गई फोटो)
विश्व के लगभग सभी देश कोरोना वायरस (Corona Virus) के संकट से जूझ रहे हैं. रूस ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) बनाने का दावा किया है. कई अन्य देश भी कोरोना की वैक्सीन बनाने के अंतिम दौर में हैं. भारत में तीन वैक्सीन ट्रायल के अंतिम चरण में हैं. जल्द ही भारत भी कोरोना की वैक्सीन की घोषणा कर सकता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक मौलाना ने कोरोना वैक्सीन में चिप लगी होने का दावा किया है.
यह भी पढ़ेंः HC का फैसला- तीन महीने में स्पीकर करें BSP विधायकों के मामले का निपटारा
It is because of mullahs like these that Pakistan hasn't even been able to rid itself polio virus. And this guy isn't just some ordinary mullah, he is considered one of the country's leading 'religious scholars'. Says Covid-19 vaccine will contain a chip to control your mind... pic.twitter.com/OaZASBzbW2
— Bilal Farooqi (@bilalfqi) June 3, 2020
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है जिसमें एक मौलाना ने कोरोना वैक्सीन में चिप लगी होने का दावा किया है. मौलाना का कहना है कि कोरोना वैक्सीन में चिप का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अफवाहों का बाजार जरूर गर्म है.
यह भी पढ़ेंः सेना ने नागालैंड में पकड़ा हथियार डीलर, चीन के लिए काम करने का शक
वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मौलाना के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. धर्मगुरुओं का कहना है कि मौलाना की बाते असल हकीकत से दूर है. वीडियो सामने आने के बाद जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक कारी इसहाक गोरा ने इस दावे को लेकर मौलाना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इस वीडियो में दिख रहे मौलाना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Source : News Nation Bureau