बकरे के साथ सेल्फी ले रहा था शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा...

इस फनी वीडियो को ट्विटर पर (@ViralHog)नामक हैंडल से शेयर किया गया है.. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मैदान में शख्स फुर्सत से बकरे के साथ सेल्फी ले रहा था.

author-image
Sunder Singh
New Update
selfie with goat32

file photo( Photo Credit : social media)

स्मार्ट फोन हाथ में हो तो सेल्फी लेना एक आम बात है. लेकिन कई बार यह सस्ती लोकप्रियता आपको भारी भी पड़ सकती है. ऐसा ही एक फनी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी. साथ ही आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, साथ ही लाइक्स का सिलसिला भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसके अलावा यूजर्स अपने-अपने अंदाज में वीडियो देखकर रिएक्शन्स भी साझा कर रहे हैं..

Advertisment

यह भी पढें :आईपीएल मैच हारने के बाद भी ऋषभ पंत की तारीफ, पुराना वीडियो वायरल

इस फनी वीडियो को ट्विटर पर (@ViralHog)नामक हैंडल से शेयर किया गया है.. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मैदान में शख्स फुर्सत से बकरे के साथ सेल्फी ले रहा था. मगर इसी बीच-बीच में वह बकरे से कुछ कह भी रहा है, जिस पर उसे मजेदार जवाब रिप्लाई मिलता है. ये वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे बकरा सेल्फी लेने के मूड में नहीं है, इसलिए वो सेल्फी लेने से ना-नकुर कर रहा है. बकरे का रिएक्शन देखकर आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी..

वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा है कि बिना वजह बकरे को परेशान मत कर उसकी इच्छा नहीं है सेल्फी की. वहीं दूसरे ने भी चटकारे लेते हुए हंसने वाली इमोजी बनाई है. वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है.. साथ ही लाइक्स की संख्या भी सैंकड़ों में है.

HIGHLIGHTS

  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 
  • लोग बोले अब कभी नहीं लेगा बेजुबान के साथ सेल्फी
  • वीडियो देखकर रोके नहीं रुकेगी आपकी हंसी 
Man was taking selfie with goat Viral News breking news trending news Social Media Video
      
Advertisment