IND vs ENG: इंग्लैंड का सबसे खतरनाक बल्लेबाज ही रहा पूरी तरह से फ्लॉप, इंग्लिश टीम की बढ़ी मुश्किलें
हिमाचल : मंडी और कुल्लू के आपदा प्रभावितों के लिए प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर से भेजी राहत सामग्री
चुनाव आयोग को भाजपा ने अपने हाथों का बनाया हथियार : चिगुरुपति बाबू राव
भाजपा संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह के गांव पहुंचे मुख्यमंत्री योगी
एकता कपूर का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ से सामने आई नई तुलसी की झलक, फिर लौटी पुराने दौर की यादें
भारत की जीडीपी को बढ़ाने के लिए कृषि-तकनीक को तेजी से अपनाना होगा : जितेंद्र सिंह
मध्य प्रदेश में अशांति फैलाई तो सख्त कार्रवाई तय : विश्वास सारंग
बिहार : ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ से वैशाली के किसानों का खेती के प्रति बढ़ा रुझान
महिला या पुरुष, जानिए कौन करा सकता है जेंडर चेंज?

भारत का एक शहर ऐसा भी.. जहां किताब खरीदने के लिए भी लगती है कतार

ट्विटर हैंडल पर जो तश्वीर ट्रेंड कर रही है वो कोलकाता की है. जिसे 11 अगस्त को ट्विटर यूजर @diptakirti ने शेयर किया है. जिसमें उन्होने फोटो कैप्शन में बताया भी है कि अधिकतर शहरों में शराब की दुकान के बाहर भीड़ दिखाई देती है, लेकिन कोलकाता में एक प्रका

ट्विटर हैंडल पर जो तश्वीर ट्रेंड कर रही है वो कोलकाता की है. जिसे 11 अगस्त को ट्विटर यूजर @diptakirti ने शेयर किया है. जिसमें उन्होने फोटो कैप्शन में बताया भी है कि अधिकतर शहरों में शराब की दुकान के बाहर भीड़ दिखाई देती है, लेकिन कोलकाता में एक प्रका

author-image
Sunder Singh
New Update
 भारत का एक शहर ऐसा भी.. जहां किताब खरीदने के लिए भी लगती है कतार

शॅापकीपर के बाहर लगी भीड़( Photo Credit : twitar hendle)

अमुमन लोग ड्राइ डे( dry day) के पहले शराब की दुकान पर कतार लगाते हैं.. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत का एक शहर ऐसा भी है जहां किताबों पर छूट का लाभ पाने के लिए भी बुक शॅाप(book shop) पर लंबी कतार लग जाती है. जी हां आजकर ट्विटर पर एक बुक शॅाप की तश्वीर खूब ट्रेंड कर रही है. जिसमें दिखाया गया है कि सिर्फ शराब के लिए ही कतार नहीं लगती. बल्कि किताब खरीदने के लिए भी लंबी लाइन देखी जा सकती है. साथ ही लोग बुक खरीदने के लिए काफी जद्दोजहद करते दिख रहे हैं.. आइये जानते हैं क्या है माजरा.

Advertisment

ये भी पढ़ें: आपदा को अवसर में बदलना कोई इनसे सीखे... जॅाब जाने के बाद ऐसे कमा रहा करोड़ों...

15 अगस्त की छूट का लाभ 
दरअसल, ट्विटर हैंडल पर जो तश्वीर ट्रेंड कर रही है वो कोलकाता की है. जिसे 11 अगस्त को ट्विटर यूजर @diptakirti ने शेयर किया है. जिसमें उन्होने फोटो कैप्शन में बताया भी है कि अधिकतर शहरों में शराब की दुकान के बाहर भीड़ दिखाई देती है, लेकिन कोलकाता में एक प्रकाशक की दुकान के बाहर भी कतार लगती है. बाद में पता चला कि पुस्तक विक्रेता ने 15 अगस्त के अवसर पर सभी बुक पर 50 प्रतिशत की छूट का ऐलान किया है. साथ ही 11 से 15 अगस्त तक दुकान का नाम ही स्वतंत्रता दिवस बुक बाजार रख दिया है. जिसके बाद लोग सुबह ही अपनी पंसद की किताब खरीदने के लिए शॅाप के बाहर लाइन लगा लेते हैं.

सोशल मीडिया पर तारीफ 
ट्विटर पर ट्रेंड के बाद सोशल मीडिया प्रेमियों ने अन्य माध्यमों पर तश्वीर पोस्ट की है. जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. लोगों का कहना है कि ये एक अनूठी पहल है. कोलकाता जैसा यदि पूरा देश हो जाए तो वास्तव में राम राज्य आ जाएगा. तश्वीर लोगों को जागरुक करने का माध्यम बनी हुई है. सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. साथ ही लोग कमेंट बॅाक्स में उनका जवाब भी दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग ट्विटर यूजर @diptakirti का भी धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं  कि उन्होने तश्वीर को वायरल करने का काम किया है.

HIGHLIGHTS

  •  अमुमन शराब की शॅाप पर लगती है कतार
  • 15 अगस्त के अवसर पर offer का लाभ पाने को लगी लंबी लाइन
  • ट्विटर पर ट्रेंड कर रही भारत के इस शहर की तशवीर 

Source : Bhasha/News Nation Bureau

Viral News shoking news Kolkata News Long queue to buy book twitr trend news
      
Advertisment