New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/14/R-26.jpg)
khbane lem( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
khbane lem( Photo Credit : News Nation)
कोरोनाकाल (corona) में करोडों लोगों की नौकरी चली गई. जिनमें से कई लोग ऐसे हैं जिन्हे जीवन में काफी परेशानी का
सामना करना पड़ रहा है, लेकिन कुछ लोगों ने प्रदानमंत्री के मंत्र आपदा को अवसर में बदलने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी है. जी
हां आज हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक युवा की. जिनकी ( corona) के चलते नौकरी चली गई थी. जानकारी के मुताबिक
पैसे की भी काफी किल्लत होने लगी थी. लेकिन युवक ने हार न मानते हुए अपना काम शुरु किया और आज करोड़ों रुपए कमा
अपने आपको सफल व्यवसायी महसूस कर रहा है. आईये जानते हैं कौन है ये युवा?
इंटरनेट ने बदल दी जिंदगी
नौकरी जाने के बाद (jobless) इटली में रहने वाले 21 साल के खबाने लेम( khbane lem) ने आपदा को अवसर में
बदलने का काम किया. साथ ही इंटरनेट की मदद से उन्होने फनी वीडियो सूट करने शुरु किये. पहले तो उन्हे ठीक रेसपॅांस नहीं
मिला, लेकिन कुछ ही दिनों में उनके वीडियो (vedio) इतने पॅापुलर होने लगे कि लाखो व्यूज मिलने लगे. जिसके चलते उनका
व्यापार दिन दौगुनी और रात चौगुनी तरक्की करने लगा।. लेम बताते हैं कि नौकरी में वे कभी भी इतना पैसा नहीं कमा सकते
हैं. जितना उन्होने फनी वीडियो शूट कर कमा लिया है. उन्होने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वे इतना पैसा कमाएंगे.
बिना आवाज की वीडियो
खबाने लेम की वीडियो एक अलग तरह की वीडियो होती है. जी हां लेम की वीडियो में आवाज नहीं होती. यह वीडियो सिर्फ
संकेत के माध्यम से ही लोगों को गुदगुदाती है. सोशल मीडिया पर रोजाना करोड़ों लोग लेम की फनी बिना आवाज वाली वीडियो
देखकर एंटरटेन होते हैं. जब न्यूयार्क टाइम्स से खबाने लेम( khbane lem) ने बातचीत की तो बताया कि जॅाब जाने के बाद
वह काफी समय पूरी तरह बेरोजगार हो गया था. उल्टी-सीधी हरकत करने की उसे शुरु से ही आदत थी. जिसके चलते उसने
शुरुवात की और चल निकला.
चार्ली चैपलीन
खबाने लेम की वीडियो लोगों को पसंद आने का एक और कारण है कि वह पब्लिक युटिलिटी से संबंधित वीडियो शूट करते हैं.
जिसमें आमजन और जीवन में कठनाइयों का सामना कैसे करना है. इसका आसान तरीका होता है. इसी कारण लेम (
khbane lem) की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो जाते हैं. जिससे लेम को सीधा फायदा होता है.
HIGHLIGHTS
Source : Bhasha/News Nation Bureau