अरे अरे अरे....! खुला गया गमच्छा, गिर गया यात्री, सामने आया जनरल डिब्बे से अनोखा वीडियो

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
viral video

वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

वंदे भारत और राजधानी ट्रेनों को देखने के बाद ऐसा लगता है कि भारतीय रेलवे में क्रांति आ गई है. इन ट्रेनों से आने वाली तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि भारतीय ट्रेनों की शक्ल ही बदल गई है, लेकिन दूसरी तरफ ऐसी तस्वीरें भी सामने आती हैं, जो अपने आप में डरावनी होती हैं. हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको पता चलेगा कि आज भी भारतीय रेलवे की शक्ल वैसी ही है जैसी 9 साल पहले थी, खासकर पैसेंजर ट्रेनों की हालत देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक ट्रेन में सफर के दौरान जुगाड़ से सीट बनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसका जुगाड़ सिस्टम फेल हो गया.

Advertisment

फेल हो गया हैं जुगाड़ सिस्टम?

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन यात्रियों से भरी हुई है. ट्रेन के अंदर का नजारा देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसमें पैर रखने तक की जगह नहीं है. इस दौरान एक यात्री ट्रेन में सीट के लिए अपनी यात्रा की प्लान बना रहा है लेकिन उसे क्या पता कि उसकी योजना विफल होने वाली है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक ट्रेन के बीच में गमछा लगाकर बैठने की व्यवस्था कर रहा है.वह जुगाड़ भी लगाता है और अब बैठने की बारी आती है, उसके बैठते ही कपड़ा फट जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे युवक धड़ाम से नीचे गिरता है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस तरह से युवक गिरा है, उसे चोट लगी होगी.

ये भी पढ़ें- पहले दुल्हन को वरमाला पहनाई... फिर दूल्हे ने स्टेज पर कर दिया ऐसा काम, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन

वीडियो को देख लोगों ने क्या कहा? 

इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि पैसेंजर ट्रेनों का यही हाल है और आज भी वैसा ही है, कोई बदलाव नहीं हुआ है. एक यूजर ने लिखा कि सरकार को सिर्फ बड़े लोगों की परवाह है, इस सरकार में गरीबों के लिए कोई जगह नहीं है. एक यूजर ने लिखा, क्या आप पीएम मोदी को देख रहे हैं. पैसेंजर और लोकल ट्रेनों की हालत अभी भी खराब है. वीडियो पर कई लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. 

Source : News Nation Bureau

Local Train Viral News Video viral on Social-Media
      
Advertisment