/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/22/15-R-37-90.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिला जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद यकीन नहीं होता. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि हमने ऐसा वीडियो पहली बार देखा है. अगर हम आपसे कहें कि दूल्हा जयमाला के दौरान खुशी से तालियां बजाने लगता है तो क्या आप यकीन करेंगे? एक पल के लिए यकीन नहीं हुआ लेकिन इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- जब ट्रैफिक के बीच पुष्पक विमान से उतरा रावण, देख लोगों को नहीं हुआ विश्वास, सामने आया वीडियो
दूल्हे का एक रूप ऐसा भी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन जयमाला स्टेज पर नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे को माला पहना रहे हैं, लेकिन इस दौरान दूल्हा जो करता है उसे देखकर आपके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आ जाएगी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब दुल्हन दूल्हे को वरमाला पहनाती है. इसके बाद दूल्हे की बारी आती है और दूल्हा अपनी दुल्हन को माला पहनाता है. जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हन को वरमाला पहनाता है तो वह जोर-जोर से तालियां बजाने लगता है. ये देखकर वहां मौजूद लोग भी तालियां बजाने लगते हैं. हम कह सकते हैं कि ये वीडियो अपने आप में प्यारा है.
ये भी पढ़ें- इस VR गॉगल्स को पहनते ही गाय दे रही है रिकॉर्ड तोड़ दूध, जानें क्या है इसकी खासियत
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाली हैं.एक यूजर ने लिखा कि ये अब तक का सबसे बेहतरीन वीडियो है. एक यूजर ने लिखा कि भाई ये शादी से पहले की खुशी नहीं है और कुछ महीनों बाद आपको पता चलेगा कि शादी करने के क्या फायदे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह दिल को सुकून देने वाला वीडियो है. एक यूजर ने लिखा कि ये अच्छी बात है कि दूल्हा अपनी खुशी जाहिर कर रहा है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई खुश क्योंकि कई सालों से शादी के इंतजार में था.
This happiness or nothing 👍 pic.twitter.com/FUlDpT0Ybj
— Bihar_se_hai (@Bihar_se_hai) December 21, 2023
Source : News Nation Bureau