/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/02/6-41-90.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता कि क्या सच में कोई इंसान ऐसा भी कर सकता है. अगर हम आपसे कहें कि एक ड्राइवर ने अपनी गाड़ी में जरूरत से ज्यादा पानी की टंकी रखी है, तो क्या आप इस पर यकीन करेंगे? आप सोच रहे होंगे कि ऐसे वीडियो भारत में देखे जाते हैं लेकिन ये भारत का नहीं बल्कि किसी और देश का वीडियो है.
इस खबर को भी पढ़ें- कार के ऊपर बैल को बैठाकर ड्राइविंग कर रहा था युवक, देख पुलिस ने पकड़ लिया माथा
गाड़ी के ऊपर कितने सारे टैंक
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक थ्री व्हीलर गाड़ी नजर आ रही है. क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि तिपहिया वाहन पर कितने टैंक लदे हुए है? वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाड़ी के ऊपर एक नहीं, दो नहीं बल्कि कुल 13 टैंक लादे गए हैं. आप ऐसे समझ सकते हैं कि टैंक को अपनी क्षमता के हिसाब से गाड़ी पर लोड किया जाता है. जो भी इसे देख रहा है. उसे आश्चर्य हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाड़ी के ऊपर इतने सारे टैंक हैं कि गाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रही है. आख़िर में गाड़ी को धक्का लगाना ही पड़ता है.
अगर गाड़ी पलट जाए तो?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भगवान ने मनुष्य को हर चीज़ पर शक्ति दी है, यदि आप विश्वास करते हैं. एक यूजर ने लिखा कि इतना वजन क्यों उठाना, कल काम नहीं करना है. यह मनुष्य की मूर्खता है. एक यूजर ने लिखा कि अगर गाड़ी पलट जाए तो क्या मजा, क्योंकि ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी है. वीडियो पर कई यूजर्स के कमेंट्स हैरान करने वाले हैं.
HIGHLIGHTS
- आखिर कैसे पार लगेगा
- वाहन पर इतने सारे टैंक
- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
Source : News Nation Bureau