/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/05/lion-attacks-33.jpg)
भैंस ने शेरों को सिखाया सबक( Photo Credit : Twitter)
Viral Video: शेर बहुत ही खूंखार शिकारी होता है लेकिन कई बार वह शिकार के चक्कर में ऐसे जानवरों पर हमला कर देता है जो उसके लिए भारी पड़ जाते हैं. सोशल मीडिया में ऐसे वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिाय में फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें दो शेरों ने एक भैंस पर हमला करने की गलती कर दी. उसके बाद भैंस ने शेरों का जो हाल किया वह देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो को एक्स अकाउंट @Animal_WorId से शेयर किया गया है. जिसे सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बीच सड़क कार से शुरू हुआ वॉलीबॉल गेम, देख लोग बोले- ऐसा कैसे हो सकता है?
दो शेरों ने किया भैंस पर हमला
इस वीडियो में देखा जा सकता कि दो शेरों ने एक भैंस को शिकार करने के लिए पकड़ लिया है और दोनों शेर भैंस को जमीन पर गिराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन दूसरी ओर भैंस अपनी जान बचाने के लिए शेरों से भिड़ी हुई है. शेरों ने भैंस की गर्दन पकड़ ली है और उसे जमीन पर गिराने की कोशिश कर रहे हैं भैंस पूरी ताकत से शेरों को अपने सिर से जमीन पर दबाते दिखाई दे रही है. आसपास पर्यटकों की गाड़ियां भी दिखाई दे रही हैं और कई पर्यटक अपने कैमरे से इस घटना का वीडियो बना रहे हैं.
— عالم الحيوان (@Animal_WorId) June 8, 2023
शेरों के चुंगल से भाग निकली भैंस
भैंस पूरा ताकत लगाकर एक शेर को खदेड़ने में कामयाब हो जाती है लेकिन एक शेर काफी देर तक भैंस की गर्दन पकड़कर लटका रहता है. भैंस उस शेर को भी अपने सींगों से दबा देती है जिससे शेर घबरा जाता है और उसे छोड़ देता है. उसके बाद भैंस तेजी से पर्यटकों की गाड़ी की ओर दौड़ती है. शेर भी भैंस के पीछे भागते हैं, लेकिन उन्हें फिर से भैंस पर हमला करने का मौका नहीं मिलता, क्योंकि भैंस तेजी से पास में मौजूद तालाब की ओर चली जाती है.
ये भी पढ़ें: जब मेट्रो की छत पर दौड़ने लगा युवक, फिर जो हुआ...देख हैरान हो जाएंगे आप
Source : News Nation Bureau