भैंसो के झुंड के आगे लाचार हुआ शेर, पेड़ पर चढ़ कर बचाई जान

Lion Climbing On A Tree: एकता में इतनी शक्ति होती है कि जंगल के खतरनाक जानवर शेर को भी जान बचा कर भागना पड़ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Lion Climbing On A Tree: एकता में इतनी शक्ति होती है कि जंगल के खतरनाक जानवर शेर को भी जान बचा कर भागना पड़ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
Social media Viral, Buffalo Made Lion Run

Social media Viral, Buffalo Made Lion Run( Photo Credit : Pexels/NewsNation)

Lion Climbing On A Tree: जंगल के राजा शेर के आगे हर जानवर को दब कर रहना पड़ता है. शेर की घुर्राहट से ही जंगल के छोटे-बड़े जानवर कांपने लग जाते हैं, लेकिन आपने एकता की शक्ति की कहानियां तो सुनी होंगी. एकता में इतनी शक्ति होती है कि जंगल के खतरनाक जानवर शेर को भी जान बचा कर भागना पड़ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शेर को जान बचाते देखा जा सकता है. दरअसल भैंसों के झुंड से ये शेर इतना भयभीत हो गया कि उसे पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचानी पड़ी.

Advertisment

देखें यह वायरल वीडियो

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वाइल्ड एनिमल नामक अकाउंट से शेयर किया गया. इस वीडियो के  साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'भैंसों के झुंड से बचने के लिए शेर पेड़ पर चढ़ गया.' इंस्टाग्राम पर वीडियो को यूजर्स को खूब पसंद कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं.  

यह भी देखेंः यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत का जश्न, लोग गुदवा रहें हैं हाथ में 'बुलडोजर बाबा' टैटू

इस वायरल वीडियो पर यूजर्स की  अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही हैं. कुछ यूजर्स को शेर की ऐसी हालत पर दया भी आ रही है.

HIGHLIGHTS

  • भैंसों के झुंड के आगे लाचार जान बचाते भागा
  • एकता में बल की मिशाल बन रहा है वीडियो
Buffalo Made Lion Run Today's Viral Video social media viral videos Viral Video
Advertisment