Bulldozer Baba Tattoo (Photo Credit: NewsNation/Twitter@ANI-HindiNews)
यूपी:
Bulldozer Baba Tattoo: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. राज्य की जनता पर योगी सरकार का खुमार इस कदर छाया हुआ है कि वे अब हाथ पर टैटू भी गुदवाने लगे हैं. योगी को सपा नेता अखिलेश द्वारा मिले टैग बुलडोजर बाबा के टैटू की मांग बढ़ गयी है. मीडिया हैंडल पर न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ का है, जिसमें लोग हाथ पर बुलडोजर बाबा का टैटू गुदवा रहे हैं.
देखिए यह वायरल वीडियो
#WATCH उत्तर प्रदेश: वाराणसी में लोग बुलडोज़र के चित्र वाला टैटू बनवाते दिखे। pic.twitter.com/qlvMeK02hA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2022
टैटू के लिए ऐसी दीवानगी देखी नहीं
इस विषय पर एक टैटू आर्टिस्ट का कहना है कि लोगों में योगी सरकार का खुमार इस कदर छाया हुआ है कि वे बुलजोडर नाम या चित्र वाला टैटू बनाने के लिए दौड़े-दौड़े आ रहे हैं. बाजार में बुलडोजर वाले टैटू की मांग बढ़ गयी है. बता दें यूपी में विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने एक सभा को संबोधित करते हुए योगी को बुलडोजर बाबा का नाम दिया था.