New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/13/lion-attack-29.jpg)
शेर ने किया शख्स पर हमला( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
शेर ने किया शख्स पर हमला( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया में आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क किनारे खड़े एक शख्स पर एक शेर हमला कर देता है. उसके बाद शख्स का जो हाल हुआ वह देखकर आपके दिल की धड़कनें बढ़ जाएंगी. इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @em4g1 से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए पूछा गया है कि क्या ये रियल वीडियो हैं?
पीछे से आया शेर और कर दिया हमला
वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी मैदान में बनी लकड़ी की बाड़ के किनारे एक शख्स आराम से खड़ा है. वह अपनी कमर पर हाथ रखकर कुछ देख रहा है. उसे इस बात का अहसास तक नहीं है कि जहां वह खड़ा हुआ है वहां कुछ ही सेकंड में एक शेर आकर उसे मौत के घाट उतार सकता है. तभी एक शेर उसके पीछे से भागता हुआ आता है और शख्स के ऊपर हमला कर देता है. शेर जैसे ही शख्स की पीठ पर सवार होता है वह जमीन पर गिर जाता है और उसके बाद शेर उसे नोंचना शुरु कर देता है.
هل المشهد حقيقي 🔥 pic.twitter.com/aS9mfpeAwZ
— عالم الحيوانات المفترسة والاليفه🗺 (@em4g1) June 12, 2023
इस दौरान शख्स अपनी जान बचाने और शेर के चुंगल से निकलने की तमाम कोशिश करता है लेकिन शेर उसे नहीं छोड़ता. उसके बाद क्या होता है ये इस वीडियो में नहीं है लेकिन वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि शेर ने शख्स को मौत के घाट उतार दिया होगा. इस वीडियो को अब तक 82 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही तमाम लाइक्स और रिट्वीट भी इस वीडियो पर आ चुके हैं. इस वीडियो को देखकर यूजर्स हैरान हैं.
यह भी पढ़ें : Viral Video : बीच बाजार में डच युवक पर मुस्लिम शख्स ने किया हमला, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल