New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/12/R-1-52.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
भारत अपनी संस्कृति और परंपरा के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. हमारे देश ने कई मौकों पर दुनिया को रास्ता दिखाया है. इसी वजह से हमने दुनिया में अपनी अलग जगह बनाई. यही वजह है कि इस विरासत को देखने के लिए दुनिया भर से लोग भारत घूमने आते हैं. भारत की संस्कृति और रीति-रिवाजों को समझने की ललक होती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर साल करीब 50 लाख विदेशी पर्यटक आते हैं. अगर पिछले साल 2022 की बात करें तो फॉरेन टूरिस्ट एराइवल के मुताबिक 61.9 लाख विदेशी टूरिस्ट भारत घूमने आए थे. आप सोच रहे होंगे कि हम आज विदेशी पर्यटकों की क्यों बात कर रहे हैं? इसके पीछे एक बड़ी वजह है, जो आपने खबर के हेडलाइन से अंदाजा लगा लिया होगा.
मुस्लिम शख्स ने हमला किया
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बेंगलुरु का है, जहां एक शख्स ने डच टूरिस्ट से बदसलूकी की. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक विदेशी पर्यटक नजर आ रहा है. युवक बाजार में नजर आ रहा है. ब्लॉगर वीडियो बना रहा है लेकिन इसी बीच वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मुस्लिम युवक रुकता है. पर्यटक नमस्ते करता है लेकिन इस पर मुस्लिम युवक कहता है कि नमस्ते क्या है? वीडियो देखने से लग रहा है कि पर्यटक पर मुस्लिम शख्स ने हमला कर देता है. पर्यटक तेजी दौड़कर भागता है, मानो उसकी जान को खतरे में हो.
A foreign vlogger #MadlyRover was attacked & manhandled in Bengaluru.
He was attacked by a stranger.
His hands & arms were grabbed & twisted.@BlrCityPolice @CPBlr
kindly take actionCC: @CMofKarnataka @siddaramaiah @DKShivakumar
Video link: https://t.co/pZhWOSxsRr pic.twitter.com/8R05TZzct6
— Shashank Shekhar Jha (@shashank_ssj) June 12, 2023
वीडियो देख भड़के लोग
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर ट्विटर यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये ही लोग हैं जो हमारे देश का नाम खराब करते हैं... कोई पप्पू को ये वीडियो भी भेज दे. एक यूजर ने लिखा कि इस दुकानदार को फटकार लगानी चाहिए और इसका उदाहरण बनाना चाहिए, नहीं तो यह हमारे देश की छवि को धूमिल करेगा. एक यूजर ने लिखा कि बिना किसी उकसावे के हमलावर को देखिए... उम्मीद है कि बेंगलुरु पुलिस नोटिस लेगी.'
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau