सोशल मीडिया पर स्टंट के वीडियो खूब देखने को मिलत रहते हैं. कई बार ऐसे स्टंट के वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. वही कुछ ऐसे वीडियो मिल जाते हैं, जो स्टंट करने के दौरान घटना के शिकार हो जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ. इसे इंस्टाग्राम पर खुशाल गिरी महाराज नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में एक खतरनाक स्टंट का प्रयास दिखाया गया, जिसमें वो बूरी तरह से घायल हो जाता है.
इस खबर को भी पढ़ें- साधारण सा हुलिया... मगर 100 करोड़ के शेयर का मालिक! ये हैं Share Wale Baba
ऐसा स्टंट करने की क्या जरुरत है?
वीडियो में एक शख्स भीड़ भरी सड़क पर बाइक स्टंट करने की कोशिश करता नजर आ रहा है. जैसे ही उस व्यक्ति ने अपनी बाइक पर स्टंट करने की कोशिश की, आखिर में वह गिर गया, जिससे उसकी बाइक विपरीत दिशा से आ रहे अन्य वाहनों से टकरा गई. वीडियो को देख अंदाजा लगा सकते हैं कि युवक जिस तरह गिरता है, उसे काफी गंभीर चोट आई होगी. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि इस तरह के वीडियो सामने आते हैं, हर रोज युवक इस तरह के खतरनाक स्टंट करते हैं, जिसमें कितनों की जान चली जाती है.
वीडियो को देख भड़के लोग
इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक इंस्टा यूजर ने लिखा कि ऐसे लोग न सिर्फ खुद मरेंगे बल्कि दूसरों को भी मार डालेंगे. एक यूजर ने लिखा कि अरे यार, सामने से एक ट्रक भी आ रहा है. एक यूजर ने लिखा कि आज के युवा ये सब करके अपना समय बर्बाद कर रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा कि वे भूल गए हैं कि उनके माता-पिता हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि बाकी लोग तो बस इसी वजह से मर जाते हैं. वीडियो पर कई लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.
Source : News Nation Bureau