/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/05/untitled-design-2023-10-05t181257135-77.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा हैं, जिसे देखने के बाद आपको यकीन नहीं होगा कि कैसे एक छोटा बच्चा अपने हाथ में बड़ा सा सांप ले रखा है. इस वीडियो को देखने के हर किसी का दिमाग घूम गया है और यही कह रहा है कि आखिर बच्चा कैसे कर सकता है? सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस खबर को भी पढ़ें- करोड़ों की कीमत वाली मारुति कार बन गई Rolls Royce, युवक के टैलेंट को देख लोगों ने किया सलाम
सांप को हाथ में उठाया फिर
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा अपने हाथ में एक बड़ा सा सांप लिया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बच्चा बिना डरे हुए सांप के साथ खेल रहा है. वीडियो में देखा सकता है कि बच्चा सांप को छोड़कर भाग जाता है. वाकई में ये दिल दहला देने वाला वीडियो है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मौत को छूकर के टक से वापस आ सकता हूं. एक यूजर ने लिखा कि आदमी कभी डरता है. एक यूजर ने लिखा कि ये भारत के बच्चे हैं किसी से डरते नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि ये क्या हम देख रहे हैं, बच्चा डर क्यों नहीं रहा है. हमारे बच्चे तो देख ले जान निकल जाए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि बस यही डर हर बच्चे के अंदर से बाहर आना चाहिए. वीडियो पर कई लोग बच्चे की साहसी पर ताली बजा रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- बच्चे ने हाथ में सांप उठा लिया है
- बच्चे की हिम्मत देख हैरान हुए लोग
- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us