New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/21/dog-news-48.jpg)
Dog News ( Photo Credit : फाइल पिक)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Dog News ( Photo Credit : फाइल पिक)
कर्नाटक के कोलार जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां 10-15 कुत्तों के झुंड ने एक लड़के पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. कुत्तों के हमले के समय बच्चा बिल्कुल अकेला था. बच्चा जान बचाने के लिए चीख-पुकार करता रहा, लेकिन आसपास कोई न होने के कारण उसकी मदद न हो सकी.
Coronavirus: कोरोना की रफ्तार से अलर्ट मोड में सरकार, 8 राज्यों को लिखी चिट्ठी
जानकारी के अनुसार सुबह बच्चा पढ़ने बाहर निकला था तभी स्ट्रीट डॉग ने बच्चे पर हमला किया. पुलिस ने बच्चे की पहचान बाबू के रूप में की है. जानकारी के अनुसार बच्चे के हाथ, चेहरे, सिर और पेट पर कई जगह गंभीर चोटें आई हैं. इस दौरान जब बच्चा जान बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहा था, तभी एक पुलिस कांस्टेबल की नजर उसपर पड़ी. कांस्टेबल ने बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. आपको बता दें कि देश के कई शहरों में आवारा कुत्तों का खौफ बढ़ता जा रहा है. प्रशासन से की गई शिकायत के बाद भी शहरवासियों को आवारा कुत्तों से निजात नहीं मिल पा रही है. आलम यह है कि लोगों और खासकर बच्चों के लिए खतरा पैदा हो गया है. आलम यह है कि शहरवासी बच्चों को अकेले घर से बाहर भेजते हुई घबरा रहे हैं.
#WATCH कर्नाटक: कोलार जिले में आवारा कुत्तों ने एक 9 साल के लड़के पर हमला किया। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(वीडियो सीसीटीवी का है) pic.twitter.com/ycRtb4z824
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2023
आपको बता दें कि आवारा कुत्तों से प्रभावित शहरों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का नाम भी शामिल है. यहां इस समय इस 40000 आदमखोर कुत्तों का भयंकर आतंक है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 400 से अधिक लोग रोजाना कुत्तों का शिकार हो रहे हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि लगभग 500 से अधिक लोग जिला प्रशासन से इसकी शिकायत भी कर चुके हैं. ऐसे में पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी की ओर से कहा गया है कि हमारी ओर से पूरी सख्ती बरती जा रही है. इस क्रम में अब कुत्तों की जल्द ही नसबंदी की जाएगी
Source : News Nation Bureau