Coronavirus: कोरोना की रफ्तार से अलर्ट मोड में सरकार, 8 राज्यों को लिखी चिट्ठी

Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस खतरनाक रूप लेता जा रहा है. आलम यह है कि देश में पिछले कुछ दिनों से 10 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस मिल रहे हैं

Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस खतरनाक रूप लेता जा रहा है. आलम यह है कि देश में पिछले कुछ दिनों से 10 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस मिल रहे हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
coronavirus india

coronavirus india( Photo Credit : News Nation)

Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस खतरनाक रूप लेता जा रहा है. आलम यह है कि देश में पिछले कुछ दिनों से 10 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस मिल रहे हैं. कोरोना संक्रमण की गंभीरता को इस बात से भी समझा जा सकता है कि केन्द्र सरकार ने गाइडलाइन 8 राज्यों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घटे में देश में कोरोना के 11,692 नए केस सामने आए है. इसके साथ ही देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 66 हजार से अधिक हो गई है. देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 8 राज्यों को चिट्ठी लिखकर कोविड से बचाव के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य सचिव ने अपनी चिट्ठी में राज्यों को सर्विलांस बढ़ाने, ILI और SARI के मरीजों की मॉनिटिरिंग करने और टेस्टिंग समेत जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए कहा है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- सरकार बाजार में ला रही 100 रुपए का सिक्का, छपा होगा 'मन की बात 100'

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिन 8 राज्यों को चिट्ठी लिखी है उनमें उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली शामिल है. 

  • उत्तर प्रदेश-  (1 जिले में positivity रेट 10% से ज्यादा)
  • तमिलनाडु (11 जिलों में positivity रेट 10% से ज्यादा)
  • राजस्थान ( 6 जिलों में positivity रेट 10% से ज्यादा)
  • महाराष्ट्र ( 8 जिलों में positivity रेट 10% से ज्यादा)
  • केरल ( 14 जिलों में positivity रेट 10% से ज्यादा)
  • कर्नाटक हरियाणा ( 12 जिलों में positivity रेट 10% से ज्यादा)
  • दिल्ली (11 जिलों में positivity रेट 10% से ज्यादा) शामिल हैं

यह खबर भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने ट्विटर से हाथ जोड़कर की ब्लू टिक देने की अपील, बोले-पैसे तो भर दिए हैं, अब का...

क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े- 

  • भारत में 7 अगस्त 2020 को मरीजों की संख्या 20 लाख
  • 23 अगस्त 2020 को 30 लाख
  • 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक 
  • 16 सितंबर 2020 को 50 लाख
  • 28 सितंबर 2020 को 60 लाख
  • 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख
  • 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख
  • 20 नवंबर को 90 लाख के पार 
  • 19 दिसंबर 2020 को एक करोड़ से अधिक 
  • 4 मई 2021 को 2 करोड़
  • 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार
  • 25 जनवरी 2022 को 4 करोड़ के पार 

coronavirus-live-updates Coronavirus in India Coronavirus India coronavirus india update coronavirus case update new coronavirus cases new coronavirus cases in india coronavirus case updatee UP Coronavirus News coronavirus update omic Coronavirus New Case
      
Advertisment