New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/21/vb-nv-63.jpg)
अमिताभ बच्चन( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अमिताभ बच्चन( Photo Credit : social media)
ट्विटर ने 20 अप्रैल को रात 12 बजे सभी वेरीफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक (Blue Tick) हटा दिए हैं. ये ब्लू टिक उनके अकाउंट से हटाया गया है, जिन्होंने ब्लू टिक के लिए पैसा नहीं दिया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्विटर से हाथ जोड़कर ब्लू टिक वापस देने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया है जिसमें वे कह रहे हैं कि उन्होंने ब्लू टिक के पैसे दे दिए हैं.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके कहा, T 4623 - ए ट्विटर भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम ... तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं - अमिताभ बच्चन .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??
T 4623 - ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम ... तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं - Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा 👣जोड़े पड़ी का ??
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2023
बिग बी ने एडिट बटन की अपील
बिग बी (Big b) यहीं नहीं रूके उन्होंने अपने अगले ट्वीट में ट्विटर पर एक एडिट बटन लगवाने की भी अपील की है. उन्होंने आगे कहा, T 4622 - अरे, Twitter मालिक भैया , ये Twitter पे एक Edit button भी लगा दो please !!! बार बार जब गलती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा Tweet, delete करना पड़ता है, और ग़लत Tweet को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है.
हाथ जोड़ रहे हैं .
T 4622 - अरे, Twitter मालिक भैया , ये Twitter पे एक Edit button भी लगा दो please !!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 19, 2023
बार बार जब ग़लती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा Tweet, delete करना पड़ता है, और ग़लत Tweet को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है ।
हाथ जोड़ रहे हैं 🙏
बिग बी के इस ट्वीट पर लोगों ने मजेदार रिएक्शन है, एक ने लिखा, ''हमारी बात हो गई है, 15 दिन के अंदर मिल जाएगा, इंतजार कीजिए.'' वहीं दूसरे ने लिखा, ''क्या कहे, एलन मस्क का क्या किया जाए.'' बता दें एलन मस्क ने पहले ही अनपेड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाने की जानकारी दे दी थी. एलन मस्क ने ये कंपनी खरीदी है तब से बड़े बदलाव हो गए हैं. वहीं अमिताभ बच्चन ही नहीं , सलमान खान, शाहरुख खान, विराट कोहली जैसी महान हस्तियों ने ब्लू टिक खो दिया है.