New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/23/2-92.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार कुछ ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. आज हम जिस वायरल वीडियो के बारे में बात करने जा रहे हैं वह कथित तौर पर एक कपल का वायरल वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जालंधर के एक मशहूर कपल का कथित वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद कपल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर दिया है
इस खबर को भी पढ़ें- 3 करोड़ की कार में युवक ने 50 रुपये का पेट्रोल क्यों डलवाया? देखें वीडियो
बेशर्म की तरह मांग रहे हैं लिंक
यह वीडियो 20 सितंबर को वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक बड़ा तपका ने मीम्स बनाना शुरू कर दिया और यहां तक कि कुछ यूजर्स वीडियो का लिंक भी मांगने लगे. मतलब सोशल मीडिया पर ऐसे भी यूजर्स हैं जिन्हें शर्म नहीं है और खुलेआम लिंक की मांग कर रहे हैं. जबकि जिस जोड़े का कथित वीडियो वायरल हुआ था, वह लोगों से हाथ जोड़कर वीडियो शेयर न करने की गुजारिश कर रहा था. लेकिन इसके बाद भी शेमलेस की तरह कई यूजर्स वीडियो के लिंक मांगते रहे.
किसी के साथ भी हो सकता है ऐसा हादसा
जिस तरह से सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का व्यवहार सामने आया है, हम कह सकते हैं कि यह सोशल मीडिया का एक डार्क साइड है, जिस तरह हर समाज में कुछ बुरे लोग होते हैं, उसी तरह वे सोशल मीडिया पर भी मौजूद हैं. आप समझ सकते हैं कि इंटरनेट की दुनिया में कोई भी प्राइवेसी अब प्राइवेसी नहीं रह गई है. आज किसी के भी फोन से डेटा आसानी से चुराया जा सकता है. ऐसे में इस तरह का हादसा किसी के साथ भी हो सकता है. इसलिए ऐसे लोगों को समझना चाहिए कि हम क्या कर रहे हैं.
I'm shocked to see an influx of memes flooding social media in recent days regarding an alleged MMS leak involving a prominent couple. People are irresponsibly asking for and sharing links, almost as if they believe they're performing virtuous acts.
These situations often push… pic.twitter.com/nNX9IlU6SH
— BALA (@erbmjha) September 22, 2023
Source : News Nation Bureau