/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/05/viral-video-5-83.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Social Media)
समुद्र के दुनिया ऐसी है कि यहां से कब क्या सामने आ जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे जीव सामने आ जाते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसे ही जानवर का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे कि क्या सच में इतना बड़ा जानवर होता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक विशाल जानवर को देखा जा सकता है. इस विशाल ऑक्टोपस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इतना बड़ा ऑक्टोपस नहीं देखा होगा आपने?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि समुद्र किनारे एक विशाल ऑक्टोपस नजर आ रहा है. अब तक आपने छोटे ऑक्टोपस देखे होंगे लेकिन यह एक विशालकाय ऑक्टोपस है. यह विशालकाय ऑक्टोपस इतना बड़ा है कि हर कोई इसे देखकर हैरान है और यही पूछ रहा है कि क्या सच में इतना बड़ा ऑक्टोपस हो सकता है? वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑक्टोपस के सामने इंसान बहुत छोटे नजर आ रहे हैं. ये वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- मरते दम तक साथ निभाने की खाई थी कसम, बाढ़ में तीन दोस्तों के डूबने का वीडियो आया सामने!
देख लोगों को नहीं हो रहा है यकीन?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या सच में इतने बड़े ऑक्टोपस होते हैं? वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं.एक एक्स यूजर ने लिखा कि अब तक हमने इतना बड़ा ऑक्टोपस नहीं देखा था, सच में ये अब तक सबसे बड़ा ऑक्टोपस होगा. एक यूजर ने लिखा कि सच में इतने बड़े ऑक्टोपस भी होते हैं अभी हमें यकीन नहीं हो रहा है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में सोशल मीडिया ने दिखा दिया है कि आप कुछ भी देख सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि आप कुछ भी कहिए ये दिल को दहला देने वाला है.
Virgen de La Altagracia 😨🙆🏽♂️ pic.twitter.com/1JxSCSBxqT
— Alvi (@Alvi23) June 3, 2024
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के नतीजों पर नीतीश कुमार पर बन रहे हैं खतरनाक मीम्स, देखकर आप पकड़ लेंगे अपना पेट!
Source :News Nation Bureau