logo-image

Video: दूल्हे ने निकाली अनोखी बारात… घोड़ी-बग्गी, बैंड-बाजा और 10 से भी ज्यादा कूलर

एक दूल्हा अपनी दुल्हन को बारात के साथ लेने पहुंचा. मगर बारात ऐसी की इंदौर का हर एक शख्स उसे बस देखता ही रह गया...

Updated on: 16 Jun 2023, 01:43 PM

नई दिल्ली:

इस अनोखी बारात को देखिए... हैरान रह जाएंगे! खबर दरअसल इंदौर के राजबाड़ा क्षेत्र की है, जहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन को बारात के साथ लेने पहुंचा. मगर बारात ऐसी की इंदौर का हर एक शख्स उसे बस देखता ही रह गया. जहां हम अक्सर बारात में बैंड-बाजा, घोड़ी-बग्गी देखते हैं, वहीं इस बारात में एक-दो-या पांच नहीं, बल्कि 10 से भी ज्यादा कूलर नजर आएं... लोग इस अनोखी बारात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, साथ ही इसे काफी पसंद और शेयर भी कर रहे हैं... 

दरअसल इंदौर के राजबाड़ा क्षेत्र में बीती 11 जून को होटल व्यवसाई सुधांशु रघुवंशी की शादी थी, उनकी दिली तमन्ना थी कि शादी में आएं बारातियों को गर्मी के इस सितम से दो-चार न होना पड़े. इसलिए उन्होंने 1.5 किमी की बारात में 10 से भी अधिक कूलर लगा दिए. इस व्यवस्था के बाद बाराती न सिर्फ मौज काटते दुल्हन लेने पहुंचे, बल्कि इस अनोखी बारात को देखने के लिए इंदौर की सड़कों पर भीड़ उमड़ गई. वहीं किसी ने इस पूरे बारात की वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल वायरल कर दिया. 

होटल व्यवसायी सुधांशु के मुताबिक देश के तमाम हिस्सों की तरह ही इंदौर में भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, इसी बीच सुधांशु की शादी की बात चली. उन्हें इस बात का बिल्कुल एहसास था कि इस भयंकर गर्मी में बाराती परेशान हो जाएंगे, जिसके मद्देनजर उन्होंने बैंड बाजा, घोड़ी-बग्गी के साथ-साथ कूलर के भी इंतजाम किए. इसके बाद बारात में 10 से भी ज्यादा फुल साइज कमर्शियल कूलर की व्यवस्था की गई. 

न सिर्फ इतना, बल्कि इन कुलर्स में बाकायदा स्कूटर के पहिए भी फिट किए गए, ताकि बारात के साथ इन्हें ले जाया जा सके. इस भीषण गर्मी में ठंडे पानी की हवा के झोंकों के बीच बड़ी ही आरामदायक तरीके से सुधांशु की बारात निकाली गई. बता दें कि ये बारात इंदौर के इमली नगर से होते हुए करीब चार घंटे बाद शादी स्थल रामबाग पहुंची. कूलर की ठंडी हवा के बीच सारे बाराती झूम कर नाचते-गाते नजर आएं...