New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/12/khali1200x768-28.jpg)
The Great Khali Posted For Clarifying The Viral Incident( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
The Great Khali Posted For Clarifying The Viral Incident( Photo Credit : Social Media)
The Great Khali Posted A Video Clarifying The Viral Incident: डब्ल्यूडब्ल्यूई के मशहूर रेसलर द ग्रेट खली (The Great Khali) अपने वायरल हुए एक वीडियो को लेकर सफाई देते नजर आए हैं. दरअसल हाल ही में खली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे टोल प्लाजा के कर्मियों से लड़ते- झगड़ते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर खली पर सवालों की छड़ी लगा रहे हैं. जिसे लेकर रेसलर ने अब अपनी सफाई दी है.
Viral Video of Argument between WWE Superstar 'The Great #Khali' and Toll workers, Somewhere In Punjab. pic.twitter.com/MsCdPslcLs
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) July 11, 2022
पुलिस अधिकारी को दिया धक्का
खली के वायरल हो रहे वीडियो में एक पुलिस कर्मी को धक्का देते हुए भी नजर आए. इसके साथ ही टोल प्लाजा के कर्मचारी से बहस होने पर खली खुद कार से बाहर निकल बैरियर हटाने की निकल जाते हैं. जब उन्हें ऐसा करने से रोका जाता है तो वे इसका विरोध करते दिख रहे हैं. पूरे मामले में बताया जा रहा है कि खली से कर्मचारी ने आईडी दिखाने को कहा. इसके जवाब में खली कर्मियों से भिड़ते नजर आए. पूरा वाक्या फिल्लोर के टोल प्लाजा का है बताया जा रहा है कि खली जालंधर से करनाल के लिए रवाना हुए थे.
"Yesterday, toll tax employee of Punjab's Phillaur stopped my car & misbehaved for selfie. When I denied selfie, they ruthlessly passed racist comments, also used bad words," says Wrestler The Great Khali on viral video in which he allegedly misbehaved with a toll employee pic.twitter.com/GqYIhloBak
— ANI (@ANI) July 12, 2022
ये भी पढ़ेंः जूते से अचानक निकला कोबरा, वीडियो देख फूली लोगों की सांसें
घटना का दूसरा पहलू अब आया सामने
वहीं खली के इस वीडियो के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में वायरल हो जाने के बाद खली खुद सामने आए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से घटना की व्याख्या की है. खली ने बताया कि टोल प्लाजा कर्मी उनकी गाड़ी में सेल्फी लेने के लिए घुस रहा है. मना करने के बाद भी वह मान नहीं रहा था. बल्कि खली को इसके लिए ब्लैकमेल करने लगा. खली का आरोप है कि कर्मी ने उन पर नस्लवादी टिप्पणियां भी की हैं और इसके लिए कर्मी के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है.
HIGHLIGHTS