न्यूयॉर्क की सड़क पर इंडियन बंदे ने जैसे ही पकड़ी माइक हुआ कमाल, देखें Viral Video
इंडियन बंदा वहां आता है और कहता है कि मुझे अंग्रेजी गाना नहीं आता. बंदे ने अपना नाम गौरांग बताया. आर्टिस्ट ने कहा कोई नहीं आप हिंदी गाना बता दो, हम साथ में गाएंगे.
इंडिया और इंडिया के लोगों की एक खासियत है..हम जहां भी जाते हैं वहां छा जाते हैं. लोगों को अपना मुरीद बना लेते हैं. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रहने वाले एक इंडियन बंदे ने कुछ ऐसा ही किया. जिसकी वजह से वो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, न्यूयॉर्क में रहने वाले एक स्ट्रीट आर्टिस्ट Reginald Guillaume अपना ब्लॉग शूट कर रहे थे. इस दौरान वो लोगों से कह रहे थे कि क्या आप मेरे साथ गाना गाना पसंद करेंगे. हर कोई वहां जल्दी में था. कोई उसके साथ गाना नहीं गा रहा था. तभी वहां से एक इंडियन बंदा गुजार. आर्टिस्ट ने उससे भी पूछा क्या आप गाना गाएंगे. लेकिन वो यह कह कर आगे बढ़ गया कि मुझे अंग्रेजी गाना नहीं आता है.
थोड़ी देर बाद इंडियन बंदा वहां आता है और कहता है कि मुझे अंग्रेजी गाना नहीं आता. बंदे ने अपना नाम गौरांग बताया. आर्टिस्ट ने कहा कोई नहीं आप हिंदी गाना बता दो, हम साथ में गाएंगे.
गौरांग माइक पकड़ कर 'दिलबर मेरे' गाना गाते हैं और आर्टिस्ट गिटार बजाता है. आर्टिस्ट गौरांग की आवाज से काफी प्रभावित होता है.
गौरांग का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल गौरांग ने जब देखा कि आर्टिस्ट के साथ कोई गाना नहीं गा रहा तो वो उसे सपोर्ट करने के लिए आते हैं और गाना गाते हैं. सोशल मीडिया पर लोग गौरांग के सपोर्टिव नेचर की तारीफ कर रहे हैं. ऐसे ही इंडिया वाले होते हैं.