मेट्रो में दिख रहा है ट्रेनों और लोकल बसों का असर...बिक रही है खुजली की दवा, खरीदा क्या?

सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. जैसे इस वीडियो को देखने के बाद आप सोचेंगे कि ये मेट्रो में क्या होने लगा?

News Nation Bureau | Edited By : Ravi Prashant | Updated on: 17 Nov 2023, 01:44:26 PM
viral trending video

वायरल वीडियो (Photo Credit: SOCIAL MEDIA)

नई दिल्ली:  

इन दिनों सोशल मीडिया पर मेट्रो के वीडियो खूब देखने को मिल रहे हैं. कुछ ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जो अपने आप में हैरान करने वाले हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो को देखने के बाद आपको बसों और ट्रेनों में बिकने वाले फेंडर का स्टाइल याद आ जाएगा. जी हां, आप सोच रहे हैं कि मेट्रो में भी कुछ ऐसा ही होने लगा, जो ट्रेनों और बसों में होता है. बिल्कुल वही हो रहा है जो आप सोच रहे हैं. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक चलती मेट्रो में खुजली की दवा बेचने लगता है. युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

मेट्रो में दवाइयां बिकने लगीं?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक मेट्रो में दवाइयां बेच रहा है. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि युवक खुजली की दवा बेच रहा है. इसमें सबसे आकर्षक युवक का बेचने का अंदाज है। वीडियो में एक युवक मेट्रो में चिल्ला-चिल्लाकर दवाइयां बेचता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक के इस अंदाज से मेट्रो में सफर कर रहे लोग खूब मजे ले रहे हैं. आपको बता दें कि यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया है। मेट्रो में ऐसी कोई सुविधा नहीं है जो आप वीडियो में देख रहे हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये दिल्ली मेट्रो का है. 

ये भी पढ़ें- पति ने पत्नी को खिड़की से बस में दिया चढ़ा...फिर जो हुआ...देखें वीडियो

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि पहली बार मेट्रो स्टाइल वीडियो देखा है. एक यूजर ने लिखा कि भाई कम से कम डांस तो नहीं कर रहा. वह रोजगार कर रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि भाई आपने तो ट्रेन की याद दिला दी, ये वाकई अब तक का सबसे बेहतरीन वीडियो है. वीडियो पर कई यूजर्स ने युवक की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा कि अगली बार कुछ अच्छा बेचूंगा भाई. एक यूजर ने लिखा कि मेट्रो में अब कुछ भी देखने को मिल सकता है, इसलिए मैं इस वीडियो को देखने के बाद हैरान नहीं हूं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Himanshu Rajoriya (@himanshurajoriyaa)

First Published : 17 Nov 2023, 01:44:26 PM