/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/25/untitled-design-2023-06-25t231545486-64.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं. जो अपने आप में हैरान करने वाली होती है. हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपका मूड फ्रेश हो जाएगा. एक कपल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो डांस के जरिए अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. वाकई वीडियो दिल छू लेने वाला है.
इस खबर को भी पढ़ें- चार साल पहले ऑर्डर किया था सामान, 21 जून को हुई डिलीवरी तो हैरान रह गया युवक
कपल ने किया सड़क पर डांस
ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का है. हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं कि ये वीडियो कहां का है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपल सड़क किनारे रोमांटिक अंदाज में डांस कर रहे हैं. दोनों का डांस बेहद प्यारा है. इस वीडियो को पसंद करने वाले लोगों को यह काफी पसंद आएगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह बिना किसी की परवाह किए सड़क किनारे डांस कर रहे हैं. आपको यह वीडियो कैसा लगा?
ताजो से नहीं , तख्तों से नहीं⁰मोहब्बत से चलती हैं दुनिया
💕 #Indore#Rainpic.twitter.com/t1shLfBgnW
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) June 25, 2023
वीडियो देख भावुक हुए लोग
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये बहुत प्यारा वीडियो है. दोनों का डांस बेहद प्यारा है. एक यूजर ने लिखा कि ये प्यार है और इसका रंग बारिश के पानी में और खिलेगा. एक यूजर ने लिखा कि बस ऐसे ही रहो और क्या रखा है जिंदगी में. अपने पार्टनर को हमेशा ऐसे ही प्यार दें. उसे यह अहसास कराएं कि आप दुनिया के सबसे खूबसूरत इंसान हैं. कई यूजर्स ने हार्ट इमोजी देकर वीडियो पर रिएक्शन दिया है. कुछ यूजर्स ने उनकी डांस को काफी प्यारा जताया है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us